क्रिकेट मैदान पर तहलका मचा देने वाला ये क्रिकेट स्टार जो कभी सड़को से उठाता था कूड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट मैदान पर तहलका मचा देने वाला ये क्रिकेट स्टार जो कभी सड़को से उठाता था कूड़ा

NULL

क्रिकेट की दुनिया में अपने एक अलग अंदाज के लिए जाने वाले क्रिस गेल को आज भला कौन नहीं जानता होगा। गेल सिर्फ क्रिकेट मैदान पर सिक्सर मशीन ही नहीं बल्कि वह तो क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाने वाले में से हैं। जब भी गेल क्रीज पर उतर आते हैं तो विरोधी खिलाडिय़ों के पसीने छूट जाते हैं।

Chris Gayle

गेल जब मैदान पर बैटिंग के लिए उतरते हैं तब भी सारा मैदान तालियों की आवाज से गूंज उठता है। तो चलिए आज हम आपको इस दिग्गज खिलाड़ी के बारे में कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताने जा रहें हैं जिन्हें सुनकर हो जाएंगे हैरान। 21 सितंबर, 1979 को जमैका में जन्मे क्रिस का पूरा नाम क्रिस्टोफर हेनरी क्रिस गेल है।

Chris Gayle

हाई स्कूल तक पढ़े। कॉलेज नहीं गए। पिता डुडली गेल पुलिस में नौकरी करते थे, जबकि मां सेल्स का काम करती थीं।आपको बता दें क्रिश गेल ने आपने जीवन में एक समय ऐसा भी देखा है जब क्रिस ने अपनी जिंदगी में कूड़ा उठाने का काम भी किया है।

Chris Gayle

लेकिन आज वहीं क्रिस गेल अपनी मेहनत के दम पर विश्व में क्रिकेट में शिर्ष के ऐसे आग लगा देने वाले बल्लेबाजों में से हैं जो अच्छे-अच्छो के पसीने छुडवां देते हैं।

Chris Gayleखैर टैटू के लिए क्रेज गेल के दोनों हाथों पर टैटू बने हैं जिनका उनको बहुत ज्यादा शौक है। डांसिंग उनकी हॉबी है। गेल कभी भी डांस करने से पीछे नहीं हटते हैं वह तो क्रिकेट के मैदान पर भी डांस का मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं। गेल को अक्सर लेट नाइट पार्टीज करते हुए भी देखा जाता है।

Chris Gayle

अब किके्रटर क्रिस गेल की लाइफस्टाइल रोमांच से एकदम भरपूर है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट यह बात बयां करता है कि गेल काफी हसमुख स्भाव के हैं उकनी पत्नी का नाम नताशा बैरिज है। नताशा गेल के साथ आईपीएल के समय 2012 में इंडिया आ चुकी हैं। गेल के छह भाई-बहन हैं।

Chris Gayle

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।