New Zealand की गेंदबाजी के आगे नहीं चला भारत के किसी भी Batsman का बल्ला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

New Zealand की गेंदबाजी के आगे नहीं चला भारत के किसी भी Batsman का बल्ला

बेंगलुरु टेस्ट में भारत की पहली पारी 46 रन पर सिमट गई है। रोहित शर्मा का टॉस जीतकर

जिसकी भारतीय टीम से किसी ने उम्मीद नहीं की थी भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसा कुछ कर दिया एक शर्मानक स्कोर पर भारतीय टीम सिमट गयी वो भी खुद की ज़मीन पर बेंगलुरु टेस्ट में भारत की पहली पारी 46 रन पर सिमट गई है। रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उनके हित में नहीं गया टीम के पांच बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके। इनमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 13 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा दो रन और जसप्रीत बुमराह एक रन बनाकर आउट हुए।

389202

भारत ने दो साल पहले न्यूजीलैंड द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा 46 रन भारत में किसी भी टीम द्वारा टेस्ट में सबसे कम स्कोर है। 2021 में न्यूजीलैंड टीम वानखेड़े में 62 रन पर सिमट गई थी। यह भारत का अपने घर में सबसे खराब प्रदर्शन है। 37 साल पहले यानी 1987 में दिल्ली में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 75 रन बनाए थे। भारत 1933 से अपने देश में टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है और 91 साल में यह टीम इंडिया का न्यूनतम स्कोर है। भारत अपने घर में पहली बार 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है। 11 खिलाड़ी मिलकर 50 रन नहीं बना सके। 46 रन एशिया में भी किसी टीम का सबसे कम स्कोर है। भारत ने इस मामले में 1986 में फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज के 53 रन और 2002 में शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के 53 रन को पीछे छोड़ दिया।

389204

वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत का यह सबसे खराब स्कोर है। इससे पहले 1976 में टीम इंडिया ने वेलिंगटन में कीवियों के खिलाफ 81 रन बनाए थे। यह टेस्ट में भारत का तीसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में भारतीय टीम 36 रन पर सिमट गई थी। वहीं, 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टीम इंडिया 42 रन पर ऑलआउट हो गई थी। यह टेस्ट में ओवरऑल किसी द्वारा 10वां न्यूनतम स्कोर है। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने पांच विकेट लिए। इसी के साथ टेस्ट में उनके 100 विकेट भी पूरे हो गए। वहीं, 23 साल के तेज गेंदबाज विलियम ओरुर्के ने चार विकेट लिए। टिम साउदी को एक विकेट मिला।

389207

टीम इंडिया के पांच बल्लेबाज इस मैच में खाता तक नहीं खोल सके। ऐसा अपने घर में टीम इंडिया द्वारा दूसरी बार है जब पांच बल्लेबाज किसी पारी में खाता नहीं खोल सके। इससे पहले 1999 में भी टीम इंडिया के पांच बल्लेबाज मोहाली में शून्य पर आउट हुए थे। हेनरी ने 26 मैच में 100 टेस्ट विकेट पूरे किए जो कि संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज है। हेनरी ने 15 रन देकर पांच विकेट लिए, जो कि भारत में किसी कीवी गेंदबाज द्वारा चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।