कैटरीना के पीछे बैठकर ताली बजाता ये बच्चा ,आज बन गया इंडियन क्रिकेट टीम का चमकता सितारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैटरीना के पीछे बैठकर ताली बजाता ये बच्चा ,आज बन गया इंडियन क्रिकेट टीम का चमकता सितारा

NULL

बॉलीवुड और क्रिकेट के बीच नाता नया नही है बल्कि बहुत पहले से ये देखा जाता रहा है की बहुत बॉलीवुड के स्टार्स क्रिकेट और खिलाडियों से काफी जुड़े रहते है । बहुत से क्रिकेटर ने बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से शादी की है । बीते साल में विराट कोहली ने भी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी कर ली है ।

3 314

इनके अलावा कई ऐसे क्रिकेटर भी है जिनका नाम बॉलीवुड की हेरोइनो के साथ जोडा जा रहा है और ये अनुमान भी लगाया जा रहा है की ये भी जल्द ही शादी के बंधन में बंध जायेंगे।

6 226

हालाकि दावे के साथ ये बात नही कही जा सकती है क्योकि कभी कभी ये खबरे मात्र अफवाह भी होती है। लेकिन सच्चाई का पता तो बीएस उन्ही को पता होगा जिनके चर्चाये हो रही है ।4 278

खैर ये तो हुई क्रिकेट और बॉलीवुड के कनेक्शन की बाते लेकिन आज हम आपको क्रिकेट के ही एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जो कभी स्टेडियम में बैठकर कर तालिया बजाता था लेकिन आज है इंडियन क्रिकेट टीम का फेमस खिलाड़ी।7 198

जो आप तस्वीर देख रहे है इस तस्वीर में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ के पीछे बैठकर ताली बजाने वाले इस क्रिकेटर का नाम है जसप्रीत बुम्राह।2 432बता दे की इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाडी जसप्रीत अपनी योर्कर के लिए काफी जाने जाते है और हमारे देश में उन्हें योर्कर किंग भी कहा जाता है।

5 252

 

 

वो एक तेज गेंदबाज है और भारतीय टीम के एहम खिलाडियों में से एक है। तस्वीर के बारे में आपको बता दे की ये तस्वीर साल 2008 के IPL की है। बंगलोर के एक मैच के दौरान वो टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुची थी। उन्ही के पीछे जसप्रीत बुम्राह भी बंगलोर की जर्सी पहने बैठे थे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।