द.अफ्रीकी बल्लेबाजों के कैच टपकाना महंगा पड़ : धवन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

द.अफ्रीकी बल्लेबाजों के कैच टपकाना महंगा पड़ : धवन

NULL

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि चाथे वनडे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के कैच टपकाना भारतीय टीम को काफी महंगा पड़ और वह सीरीज अपने हिस्से में सुनिश्चित करने से चूक गया। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से इस मैच में पांच विकेट से हार झेलनी पड़ और अब पांच मैचों की सीरीज में वह 3-1 पर आ गया है और अब पहली बार इस जमीन पर सीरीज जीतने के लिये उसे बाकी बचे दो मैचों में से कोई एक मैच जीतना जरूरी होगा।

इस वर्षा प्रभावित मैच में धवन ने 109 रन की पारी खेली लेकिन उसके स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव इस बार सबसे महंगे रहे जबकि फील्डरों ने कैच टपकाये। मैच के बाद धवन ने कहा’ हमारी हार की मुख्य वजह निश्चित ही कैच टपकाना है और फिर नो बॉल भी बड़ कारण था जिससे विकेट हाथ से निकल गया। उसी क्षण से पूरा मैच बदल गया।’ उन्होंने कहा’ हम मैच में अच्छी स्थिति में थे लेकिन कुछेक गलतियां बहुत भारी पड़ गयीं। इसके अलावा बारिश की भी अहम भूमिका रही। हमारे स्पिनर भी इससे गेंद पर अपनी पकड़ नहीं बना सके जैसा उन्होंने पिछले तीन मैचों में किया है। गेंद गीली होने से भी असर पड़ा।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।