10 साल का बांग्लादेशी टीम का इंतज़ार हो गया ख़त्म The 10 Year Wait For Bangladeshi Team Is Over
Girl in a jacket

10 साल का बांग्लादेशी टीम का इंतज़ार हो गया ख़त्म

The 10 year wait for Bangladeshi team is over :

महिला टी२० वर्ल्डकप की शुरुआत हो चुकी है 10 साल बांग्लादेश की महिला टीम ने की टी20 वर्ल्डकप में जीत हासिल की टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फेसला किया था हालांकि यह फेसला उनके हित में जाते हुए नहीं दिखा क्योंकि कुछ ख़ास स्कोर बांग्लादेश की टीम नहीं बना हालांकि सलामी बल्लेबाज सारा ब्राइस की शानदार पारी भी स्कॉटलैंड को महिला टी20 विश्व कप के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ जीत नहीं दिला सकी और उसे करीबी मुकाबले में 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने इस तरह 2014 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में कोई मुकाबला जीता। शारजाह में खेले गए ग्रुप बी के इस मुकाबले के साथ ही इस वैश्विक टूर्नामेंट का आगाज हो गया है।

388382

बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन सासकिया होर्ले की अगुआई में स्कॉटलैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा और उसने बांग्लादेश को 20 ओवर में सात विकेट पर 119 रन के स्कोर पर रोका। बांग्लादेश के लिए सोभना मोसतारी ने सर्वाधिक 36 रन बनाए, जबकि सासकिया ने दो ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट झटके। जवाब में ब्राइस ने 52 गेंदों पर एक चौके की मदद से 49 रनों की पारी खेली, इसके बावजूद स्कॉटलैंड निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 103 रन ही बना सका।

Bangladesh Women vs Scotland Women 1

इससे पहले, बांग्लादेश की बल्लेबाजी खराब रही और कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं निभा सका। सोभना के अलावा सलामी बल्लेबाज शाथी रानी ने 29 रन बनाए और फिर निचले क्रम की बल्लेबाज फाहिमा खातून ने पांच गेंदों पर 10 रन बनाकर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश की गेंदबाजी अच्छी रही जिसने कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।