टेनिस बाल है मेरी अच्छी कीपिंग का राज : धोनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेनिस बाल है मेरी अच्छी कीपिंग का राज : धोनी

धोनी स्टंप के पीछे काफी फुर्तीले हैं और इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस तेजी के बारे में

चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी स्टंप के पीछे काफी फुर्तीले हैं और इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस तेजी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने यह कौशल टेनिस बॉल क्रिकेट से सीखा है। अपनी तेज स्टंपिंग के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह चीज टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने से आयी है।

लेकिन आपको फिर भी बेसिक्स की जानकारी होनी चाहिए और आपको उस स्तर तक पहुंचना चाहिए। अगर आप ऐसे ही रहोगे तो आप गलतियां कर सकते हो इसलिये मुझे अब भी लगता है कि बेसिक्स सबसे अहम हैं। कपतान धोनी इस मौजूदा आईपीएल में शानदार फार्म में हैं और बुखार व पीठ के दर्द के कारण दो मैच में बाहर बैठने के बाद उन्होंने 22 गेंद में 44 रन की नाबाद पारी खेली जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार की रात दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 179 रन बनाये।

धोनी से उनकी पारी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने गेंदबाजी वैरिएशन समझने के लिये विकेट पर काफी समय बिताया और अंत में चेन्नई सुपर किंग्स को मैच विजयी स्कोर तक पहुंचाया। अंतिम ओवर के बारे में पूछने पर कहा कि गेंद को देखो और फिर हिट करो। आपने समय बिताया है तो आप वैरिएशन जानते हो। जो 10-15 गेंद खेल चुका है, उसके लिये यह आसान हो जाता है। बांये हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट झटके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।