जानिए कौन सी टीमें कंगारुओं को उनके घर में मात देने में सबसे आगे रहीं।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतना हमेशा से बड़ी चुनौती रही है।
कुछ टीमों ने दमदार प्रदर्शन कर वहां इतिहास रच दिया।
5. West Indies – 1 जीत
वेस्टइंडीज़ ने 2000 के बाद ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 1 टेस्ट मैच जीता।
4. New Zealand – 1 जीत
न्यूजीलैंड ने भी ऑस्ट्रेलिया में 1 ही टेस्ट जीत दर्ज किया है।
3. England – 4 जीत
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में 4 टेस्ट जीतकर अपनी कड़ी चुनौती पेश की।
2. South Africa – 5 जीत
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में 5 यादगार जीत हासिल की हैं।
1. India – 7 जीत
भारत ने 2000 के बाद कंगारुओं के घर में सबसे ज़्यादा 7 टेस्ट जीत दर्ज की हैं।