साल 2000 के बाद ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज़्यादा टेस्ट जीतने वाली टीमें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साल 2000 के बाद ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज़्यादा टेस्ट जीतने वाली टीमें

391674

जानिए कौन सी टीमें कंगारुओं को उनके घर में मात देने में सबसे आगे रहीं।

391674

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतना हमेशा से बड़ी चुनौती रही है।

391643

कुछ टीमों ने दमदार प्रदर्शन कर वहां इतिहास रच दिया।

3323

5. West Indies – 1 जीत

वेस्टइंडीज़ ने 2000 के बाद ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 1 टेस्ट मैच जीता।

0001NF7KK

4. New Zealand – 1 जीत

न्यूजीलैंड ने भी ऑस्ट्रेलिया में 1 ही टेस्ट जीत दर्ज किया है।

CRICKET ENG AUS 4716872811756141687281188621

3. England – 4 जीत

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में 4 टेस्ट जीतकर अपनी कड़ी चुनौती पेश की।

351161

2. South Africa – 5 जीत

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में 5 यादगार जीत हासिल की हैं।

tkcn15jgjasprit bumrah team

1. India – 7 जीत

भारत ने 2000 के बाद कंगारुओं के घर में सबसे ज़्यादा 7 टेस्ट जीत दर्ज की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।