टीम इंडिया का 2018-19 का आया शेड्यूल, जानिए किस टीम से कब-कब है मैच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीम इंडिया का 2018-19 का आया शेड्यूल, जानिए किस टीम से कब-कब है मैच

NULL

दक्षिण अफ्रीका को एकदिवसीय श्रृंखला में करारी शिकस्त देने के बाद उत्साह से भरी भारतीय टीम तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने छह वनडे मैचों की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराकर इतिहास रचा। दक्षिण अफ्रीका में टी-20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम  श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी।

ind 4

अप्रैल में भारत में आईपीएल की शुरुआत होगा जिस कारण टीम इंडिया अप्रैल और मई में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेगी। फिर इसके बाद भारतीय टीम जून में आयरलैंड में दो टी-20 मैच  खेलेगी। इसके बाद टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां इंग्लैंड टीम से पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी। बता दें कि बीसीसीआइ ने 2018-19 का जो बजट तैयार किया है उसके अनुसार भारतीय टीम इस साल 12 टेस्ट, 30 वनडे और 21 टी-20 समेत कुल 63 मैच खेलेगी।

ind 1

इसी महीने वे बेंगलुरु में ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान की भी मेजबानी करेंगे। इंग्लैंड का ढाई महीने का अहम दौरा जुलाई में शुरू होगा और सितंबर के शुरू में खत्म होगा जिसमें भारतीय टीम पांच टेस्ट, तीन वनडे इंटरनेशनल और इतने ही टी-20 मैच खेलेगी।

ind team practice

पीटीआई के मुताबिक एशिया कप (यह चरण 50 ओवर के मैच का होगा) के लिए विंडो है, लेकिन इसकी तारीखें और स्थल की घोषणा अभी बाकी है। एशिया कप में नौ के करीब वनडे मैच होंगे।

indian team

 

भारत का घरेलू सीजन काफी छोटा होगा, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम अक्तूबर-नवंबर में दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए आएगी। वेस्टइंडीज के दौरे के बाद भारतीय टीम नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया जाएगी जहां वह उसके खिलाफ चार टेस्ट, तीन टी-20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैच खेलेगी।
india 1

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने का नीतिगत फैसला किया है क्योंकि भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े तीन बजे टेस्ट मैच खेलना दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के लिए व्यवसायिक तौर पर व्यवहारिक नहीं है।

ind 7

न्यूजीलैंड दौरा जनवरी के मध्य से फरवरी के मध्य तक चलेगा, जिसमें पांच वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. फरवरी के दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलियाई टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत आएगी जिसमें पांच वनडे और दो टी-20 इंटरनेशनल मैच आयोजित होंगे।

ind 3

2018-19 सीजन जिंबाब्वे के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ खत्म होगा।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।