भारतीय टीम ने साल 2018 खत्म होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में हरा दिया था और न्यू ईयर से पहले ही एडवांस में क्रिकेट फैंस को तोहफ दे दिया था। मेलबर्न टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से करारी हार देते हुए 2-1 से सीरीज में बढ़त कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का आखिरी और चौथा मैच सिडनी में 3 जनवरी को खेला जाना है। बता दें कि भारतीय टीम अगर इस मैच को ड्रॉ भी कर देती है तो वह साल के शुरू में ही अपने फैंस को एक बड़ा उपहार दे देगी।
ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारतीय टीम अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। अगर वह इस टेस्ट मैच को जीत या ड्रॉ कर देता है तो यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज की जीत हो जाएगी।
टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 3 जनवरी से चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में स्पिन गेंदबाजों को बहुत मदद मिलेगी। सिडनी मैदान की पिच स्पिन के लिए बहुत अनुकूल है। भारत के समय के अनुसार सिडनी में यह मैच 5 बजे से शुरू होगा।
ये इतिहास रच सकता है भारत इस मैच में
1. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम ने साल 1927 में 222 रनों से ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती थी। यह जीत रनों के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया में भारत की सबसे बड़ी जीत थी। ऐसा माना जा रहा है कि भारत सिडनी टेस्ट में अपना ही 36 साल पुराना यह रिकॉर्ड तोड़ सकता है।
ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इस समय भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बहुत मजबूत है। और ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही कमजोर है।
2. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट जीतकर भारत 2019 में पहला टेस्ट मैैच जीतने वाली पहली टीम बन सकती है। वैसे तो 3 जनवरी को भी पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच में दूसरा टेस्ट मैच शुरू होना है।
लेकिन पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच में यह मैच भारत केअनुसार दोपहर 2 बजे शुरु होगा। यही वजह है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में मैच का परिणाम पहले ही आएगा जिसकी वजह से वह यह टेस्ट सीरीज जीत कर साल की पहली टीम बन सकती है।