एक कदम दूर है भारतीय टीम साल 2019 की पहली ऐसी टीम बनने से, तोड़ सकती है 36 साल पुराना ये रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक कदम दूर है भारतीय टीम साल 2019 की पहली ऐसी टीम बनने से, तोड़ सकती है 36 साल पुराना ये रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने साल 2018 खत्म होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में

भारतीय टीम ने साल 2018 खत्म होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में हरा दिया था और न्यू ईयर से पहले ही एडवांस में क्रिकेट फैंस को तोहफ दे दिया था। मेलबर्न टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से करारी हार देते हुए 2-1 से सीरीज में बढ़त कर ली है।

104986291 gettyimages 1088000920

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का आखिरी और चौथा मैच सिडनी में 3 जनवरी को खेला जाना है। बता दें कि भारतीय टीम अगर इस मैच को ड्रॉ भी कर देती है तो वह साल के शुरू में ही अपने फैंस को एक बड़ा उपहार दे देगी।

tm1

ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारतीय टीम अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। अगर वह इस टेस्ट मैच को जीत या ड्रॉ कर देता है तो यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज की जीत हो जाएगी।

टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच

4722b 15403718794345 800

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 3 जनवरी से चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में स्पिन गेंदबाजों को बहुत मदद मिलेगी। सिडनी मैदान की पिच स्पिन के लिए बहुत अनुकूल है। भारत के समय के अनुसार सिडनी में यह मैच 5 बजे से शुरू होगा।

ये इतिहास रच सकता है भारत इस मैच में

indiatestfinal

1. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम ने साल 1927 में 222 रनों से ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती थी। यह जीत रनों के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया में भारत की सबसे बड़ी जीत थी। ऐसा माना जा रहा है कि भारत सिडनी टेस्ट में अपना ही 36 साल पुराना यह रिकॉर्ड तोड़ सकता है।

5a92844b28e683e62f6a132b5ba1fcdd

ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इस समय भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बहुत मजबूत है। और ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही कमजोर है।

01 01 2019 australia4 18808801

2. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट जीतकर भारत 2019 में पहला टेस्ट मैैच जीतने वाली पहली टीम बन सकती है। वैसे तो 3 जनवरी को भी पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच में दूसरा टेस्ट मैच शुरू होना है।

Australian Cricket Team 1545158450

लेकिन पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच में यह मैच भारत केअनुसार दोपहर 2 बजे शुरु होगा। यही वजह है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में मैच का परिणाम पहले ही आएगा जिसकी वजह से वह यह टेस्ट सीरीज जीत कर साल की पहली टीम बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।