30 मैच अधिक खेलेगी टीम इंडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

30 मैच अधिक खेलेगी टीम इंडिया

NULL

नई दिल्ली : भारत 2019-2023 के बीच सभी प्रारूपों में 81 मैचों की मेजबानी करेगा जो मौजूदा भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) से 30 अधिक है, लेकिन व्यस्त क्रिकेटरों को प्रत्येक साल कम दिन क्रिकेट खेलनी होगी क्योंकि बीसीसीआई ने कम रैंकिंग वाली टीमों के साथ टेस्ट मैचों में कटौती करने का फैसला किया है। आज यहां बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में सदस्यों के बीच एफटीपी पर सर्वसम्मति से सहमति बनी। अगले एफटीपी के दौरान भारत स्वदेश में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाई प्रोफाइल सीरीज खेलेगा। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली की खिलाड़ियों की थकान से संबंधित शिकायत पर भी गौर किया गया। अब कार्यकारी समूह इस पर अंतिम फैसला करेगा। इस समूह में बीसीसीआई के तीनों पदाधिकारी शामिल हैं।

बोर्ड के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि इससे पहले पांच साल के चक्र (2019-2023) तक के लिये प्रस्तावित एफटीपी में सभी प्रारूपों में 51 मैचों का प्रावधान था। नये प्रस्ताव में इस चक्र में 81 घरेलू मैचों का प्रावधान है। चौधरी ने कहा कि घरेलू सीरीज में मैचों के दिनों की संख्या में 20 प्रतिशत कमी होगी लेकिन मैचों में 60 प्रतिशत बढ़तरी हो जाएगी। हालांकि एक शीर्ष अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि कम रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ कम सीरीज खेली जाएंगी। अभी यह नहीं पता चला है कि किस प्रारूप में कितने मैच खेले जाएंगे लेकिन चौधरी के बयान से यह साफ हो गया कि भारत घरेलू सीरीज में अधिक टी20 मैच खेलेगा जबकि अधिकतर बड़ी टेस्ट सीरीज आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाएंगी। इससे जिस प्रारूप को सबसे अधिक नुकसान होगा वह द्विपक्षीय एकदिवसीय क्रिकेट है।

चौधरी ने कहा, हमारे आधे घरेलू मैच तीन बड़ी टीमों आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाएंगे। चौधरी से पूछा गया कि इसका मतलब है कि केवल चार देश ही एक दूसरे के खिलाफ अधिक टेस्ट मैच खेलेंगे, उन्होंने कहा, आप ऐसा कह सकते हो। बोर्ड सचिव से पूछा गया कि कोहली के थकान के मसले पर कितना गौर किया गया, उन्होंने कहा, भारतीय टीम को 2015 से 2019 के बीच सभी प्रारूपों (देश और विदेश) में 390 दिन क्रिकेट खेलनी थी। नये प्रस्ताव में 2019 से 2023 के बीच उन्हें 306 दिन ही क्रिकेट खेलनी होगी। इसका मतलब है कि पिछले चक्र में भारतीय टीम के लिये औसतन 97.5 दिन थे जो अगले चक्र में 76.5 दिन हो जाएंगे। उन्होंने कहा, इसमें आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी और विश्व कप शामिल नहीं हैं। जिनकी मेजबानी क्रमश: 2021 और 2023 में भारत को करनी है। नया एफटीपी इस तरह से तैयार किया गया है ताकि अक्तूबर 2018 में बीसीसीआई को अच्छा प्रसारण करार हासिल हो।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।