Team India New Coach : Anil Kumble ने टीम इंडिया के नए हेड कोच को लेकर रखी अपनी राय
Girl in a jacket

Team India New Coach : Anil Kumble ने टीम इंडिया के नए हेड कोच को लेकर रखी अपनी राय

Team India New Coach : अनिल कुंबले ने कहा कि टीम इंडिया के अगले कोच का काम आसान नहीं होगा। उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय टीम को कोचिंग करना थोड़ा सा अलग है। अनिल कुंबले ने खुद ये जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और इसलिए कोच ऐसा होना चाहिए जो बदलाव के समय को अच्छे से संभाल सके।

HIGHLIGHTS

  • अनिल कुंबले ने कहा कि टीम इंडिया के अगले कोच का काम आसान नहीं होगा
  • उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय टीम को कोचिंग करना थोड़ा सा अलग है
  • टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, इसलिए कोच ऐसा होना चाहिए जो बदलाव के समय को अच्छे से संभाल सके

382686 2

कौन होगा टीम इंडिया का अगला हेड कोच

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है। लेकिन इसी बीच टीम के अगले हेड कोच की रेस भी जारी है। टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो जाएगा। ऐसे में सभी की नजरें इस बात पर भी हैं कि उनके बाद कौन भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेगा। टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने इस दौरान एक बड़ी बात कही है। उन्होंने वो खूबी बताई है जो टीम इंडिया के अगले कोच में होनी चाहिए। कुंबले ने कहा कि टीम इंडिया के अगले कोच का काम आसान नहीं होगा। उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय टीम को कोचिंग करना थोड़ा सा अलग है। उन्होंने खुद ये जिम्मेदारी निभाई है। अगले कोच को लेकर कहा है कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और इसलिए कोच ऐसा होना चाहिए जो बदलाव के समय को अच्छे से संभाल सके और खिलाड़ी तैयार कर सके।

246285

अनिल कुंबले ने कही यह बात

कुंबले के बाद रवि शास्त्री ने ये जिम्मेदारी संभाली और फिर उनके बाद राहुल द्रविड़ ने यह ज़िम्मेदारी ली। अगले कोच को लेकर कुंबले ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही, “आपको ऐसा शख्स चाहिए जिसका कद बड़ा हो क्योंकि आप निरंतरता चाहते हैं। वही अगर राहुल की बात करे तो उन्होंने शानदार काम किया है। उम्मीद है कि उनकी विदाई अच्छी होगी। आपको ये बात भी ध्यान में रखनी होगी आपके कुछ खिलाड़ी अपने करियर के अंत पर खड़े हैं। आपको वो खिलाड़ी चाहिए होंगे जो इस बदलाव से गुजर सकें और ये बात सुनिश्चित कर सकें कि टीम इंडिया की गेंदबाजी या बल्लेबाजी की क्वालिटी पर असर नहीं पड़े।”

 

110946013 1

गौतम गंभीर को लेकर दिया बयान

टीम इंडिया के अगले कोच की रेस में जो नाम सबसे आगे चल रहा है वो है गौतम गंभीर का। गंभीर की मेंटरशिप में हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल जीता है। गंभीर के बारे में कुंबले ने बताते हुए कहा, “आपको समय देने की जरूरत है। वह निश्चित तौर पर कोचिंग करने में सक्षम हैं। हमने देखा है कि गौतम किस तरह से टीम को संभालते थे। वह टीम के कप्तान रहे हैं और फ्रेंचाइजी की भी कप्तानी उन्होंने की है। लेकिन टीम इंडिया की कोचिंग करना थोड़ा अलग रहता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।