Team India got the challenge from Bangladesh captain, recently defeated Pakistan : पाकिस्तान का शिकार करने के बाद अब टीम इंडिया को मिली बांग्लादेश कप्तान की चुनौती, पाकिस्तान के बाद अब भारतीय टीम को ललकारने उतरे बांग्लादेशी कप्तान….अभी से ही शुरू हो गया बांग्लादेश का माइंड गेम्स शुरू……
HIGHLIGHTS
- बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके ही घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया
- 19 सितम्बर से भारत बांग्लादेश के बीच खेली जायेगी 2 मैच की टेस्ट सीरीज
- सीरीज की शुरुआत से पहले बांग्लादेशी कप्तान ने भरी हुंकार
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके ही घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया। इस सीरीज के आगाज से पहले किसी ने भी नहीं सोचा था कि बांग्लादेशी टीम इस तरह का प्रदर्शन करेगी लेकिन उन्होंने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। बांग्लादेश ने दोनों ही मैचों में पीछे होने के बावजूद शानदार वापसी की और पाकिस्तान को उनके ही होम ग्राउंड में हरा दिया। अब बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने अगली सीरीज के लिए टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि हमारे खिलाड़ी भारत में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
पाकिस्तान को हराने के बाद अब बांग्लादेशी टीम भारत का दौरा करेगी। इसी महीने की 19 तारीख से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश ने पाकिस्तान में जिस तरह से जीत हासिल की है, उससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया होगा। अब वो भारतीय टीम के खिलाफ भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आतुर होंगे।
नजमुल हुसैन शंटो ने पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से मिली जीत के बाद इंडिया टूर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। अब अगली सीरीज भारत के खिलाफ हमारे लिए काफी अहम है। इंडिया टूर पर मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन की भूमिका काफी अहम होगी। इसकी वजह यह है कि इन दोनों प्लेयर्स के पास वहां खेलने का काफी अनुभव है। इसके अलावा मेहदी हसन मिराज ने पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह से परफॉर्म किया है, वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद उनसे इंडिया के खिलाफ भी रहेगी। आपको बता दें कि मुशफिकुर रहीम और मेहदी हसन मिराज ने पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जब बांग्लादेश की टीम पहले टेस्ट मैच में मुश्किल में भी तब रहीम ने ही 191 रनों की जबरदस्त पारी खेल टीम को संकट से निकाला था। इसके अलावा मेहदी हसन मिराज पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने दो मैचों के दौरान कुल 10 विकेट चटकाए। इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 77 रनों की शानदार पारी भी खेली थी।
यह बयान ख़ास इसलिए भी है क्योंकि पाकिस्तान को उसके घर में हराना बिलकुल भी आसान नहीं है, पाकिस्तान के कई दिग्गजों ने तो यह तक कह दिया था कि बांग्लादेश पाकिस्तान को हरा ही नहीं सकता लेकिन बांग्लादेश की टीम ने दोनों ही टेस्ट में हार की कगार से उठते हुए मैच जीत लिया। अब बंगलादेशी टीम उसी प्रदर्शन को भारत में भी दोहराना चाहेगी लेकिन भारत के सामने क्या वो चुनौती पेश कर पायेंगे। टीम इंडिया के पास अपनी होम कंडीशन में एक अलग लेवल की टीम है। भारत के युवा खिलाड़ियों ने मार्च में ही इंग्लैंड को 4-1 से हराया था। अब देखना रोचक होगा कि बांग्लादेश और भारत की सीरीज का क्या हाल रहता है। अब आप हमे बताइए कि क्या बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान की तरह भारत को भी उनके घर में हरा सकती है या फिर नहीं, हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताइये।