Asia Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा 1 सितंबर को, इन दिग्गजों को मिलेगी टीम में जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Asia Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा 1 सितंबर को, इन दिग्गजों को मिलेगी टीम में जगह

Asia Cup जो सितंबर के मध्य में दुबई में होना है उसके लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार

Asia Cup जो सितंबर के मध्य में दुबई में होना है उसके लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार यानी 1 सितंबर को किया जाएगा। बता दें कि इसके लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमिटी ने योजना भी बना ली है। बीसीसीआई की सलेक्शन पैरल ने शनिवार को मुंबई में भारतीय टीम की 15 या 16 सदस्यीय टीम का ऐलान करेंगे।

1 182

सूत्रों से मिली रही जानकारी के अनुसार, यूएइ यानी दुबई में होने वाले Asia Cup 2018 के लिए भारतीय टीम के कर्ई बदलाव होने की आशंका हो रहे हैं। बता दें कि बीसीसीआई के द्वारा गठित की गई ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमिटी टीम इंडिया के चयन के लिए मुंंबई में बैठक करेगी।

2 163

बता दें कि दुबई में 15 से 18 सितंबर के बीच एशिया कप 2018 होना है जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालीफायर टीम भी होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Asia Cup इस वजह से भी सुर्खियों में है क्योंकि भारतीय टीम को लगातार दो वनडे खेलने हैं।

3 132

भारतीय टीम का सामना क्वालीफायर टीम के बाद इसी मैच के दूसरे अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होगा। यह मैच हर बार की ही तरह बहुत रोमांचक होगा।

भारतीय टीम की यह संभावित टीम हो सकती है Asia Cup के लिए

4 114

शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।

ऐसा होगा Asia Cup 2018 का पूरा शेड्यूल

4 115

ग्रुप स्टेज

15 सितंबर – बांग्लादेश vs श्रीलंका (दुबई)
16 सितंबर – पाकिस्तान vs क्वालीफ़ायर (दुबई)
17 सितंबर – श्रीलंका vs अफ़ग़ानिस्तान (अबु धाबी)

5 99
18 सितंबर – इंडिया vs क्वालीफ़ायर (दुबई)
19 सितंबर -इंडिया vs पाकिस्तान (दुबई)
20 सितंबर – बांग्लादेश vs अफ़ग़ानिस्तान (अबु धाबी)

सुपर 4

21 सितंबर – ग्रुप A विनर vs ग्रुप B रनर -उप (दुबई)
21 सितंबर – ग्रुप B विनर vs ग्रुप A रनर -उप (अबु धाबी)
23 सितंबर – ग्रुप A विनर vs ग्रुप A रनर -उप (दुबई)
23 सितंबर – ग्रुप B विनर vs ग्रुप B रनर -उप (अबु धाबी)
25 सितंबर – ग्रुप A विनर vs ग्रुप B विनर (दुबई)
26 सितंबर – ग्रुप A रनर -उप vs ग्रुप B रनर -उप (अबु धाबी)

Asia Cup 2018 फाइनल

5 100

28 सितंबर – Asia Cup 2018 फाइनल (दुबई)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।