T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज के मैदान पर कुछ ऐसा है भारत का रिकॉर्ड, ट्रॉफी जीतने के लिए करनी होगी मशक्कत
Girl in a jacket

T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज के मैदान पर कुछ ऐसा है भारत का रिकॉर्ड, ट्रॉफी जीतने के लिए करनी होगी मशक्कत

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने 4 में से 3 मुकाबलों में जहां जीत दर्ज की तो एक मैच रद्द भी हो गया । अब टीम इंडिया को सुपर 8 में तीन मैच खेलने हैं जो कि वेस्टइंडीज में होंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने पहुंची भारतीय टीम के ग्रुप स्टेज का सफर कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा के मैदान पर रद्द हुए मुकाबले के साथ खत्म हो गया। अब टीम इंडिया को सुपर 8 में तीन मैच खेलने हैं जिसमे सभी मैच वेस्टइंडीज में होंगे।

HIGHLIGHTS

  • भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला
  • जिसमें उन्होंने 4 में से 3 मुकाबलों में जहां जीत दर्ज की तो एक मैच रद्द भी हो गया
  • अब टीम इंडिया को सुपर 8 में तीन मैच खेलने हैं जिसमे सभी मैच वेस्टइंडीज में होंगे।

382513 4

भारतीय टीम ने अब तक अमेरिका में खेले अपने सभी ग्रुप मुकाबले

भारतीय टीम अब तक अमेरिका में अपने सभी ग्रुप मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें न्यूयॉर्क में उन्होंने तीन मैच खेले जहां पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना किसी भी तरह से आसान काम नहीं दिखा था। वहीं अब सुपर 8 में टीम इंडिया की भिडंत जहां अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम से तय हो चुकी है तो वहीं तीसरी टीम बांग्लादेश या नीदरलैंड में से कोई एक होगी। ऐसे में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के जिन तीन मैदानों पर अपने मुकाबले खेलने हैं वहां पर उनका रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल में कैसा रहा है यह देख लेते है।

DJI 0090 scaled

सेंट लूसिया मैदान पर खेले 3 मैच में से 2 में मिली जीत

सुपर 8 में भारतीय टीम अपना तीसरा मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ सेंट लूसिया के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेगी। इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें 2 मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई है। जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ये तीनों ही मुकाबले भारत ने साल 2010 में खेले थे, जिसमें उन्होंने एक में अफगानिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी जबकि दूसरे में उन्होंने 14 रनों से साउथ अफ्रीका को हराया था, इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

279782

केनिंग्सटन ओवल में खराब रिकॉर्ड दर्ज़

भारतीय टीम को सुपर 8 में अपना पहला मुकाबला 20 जून को बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने ये दोनों ही मैच साल 2010 में खेले थे, जिसमें एक में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 रनों से जबकि दूसरे मैच में उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम को सुपर 8 में अपना दूसरा मैच 22 जून को एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेलना है यहां पर टीम इंडिया पहली बार टी20 इंटरनेशनल में कोई मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।