दुबर्ई में टी10 लीग चल रही है इसमें दूसरे संस्करण में तीसरा मैच बंगाल टाइगर्स और नॉदर्न वारियर्स के बीच में खेला गया था। इस मैच में शानदार गेंदबाजी का नमूना देखने को मिला जब क्रिकेट फैन्स को लगातार पांच गेंदों में पांच विकेट देखने को मिली।
यूएई केशरजाह में ये मैच खेला गया और इस मैच में बंगाल टाइगर्स ने नॉदर्न वारियर्स को 36 रनों से पराजित कर दिया है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमेर यामीन ने इन पांच गेंदों में से चार पर चार विकेट लेकर एक नया इतिहास रच दिया है।
इस मैच में बंगाली टाइगर्र्स ने 10 ओवर में 130 रन बनाए थे। इस मैच में जेसन रॉय ने 29 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली थी जबकि शेरफेने रदरफोर्ड ने 21 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली थी। नार्दर्न वारियर्स ने इसके जवाब में महज 94 रन ही बना पाई थी।
जीत के लिए 131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉदर्न वॉरियर्स की शुरूआत तो बहुत अच्छी हुई थी लेकिन जिसमें टीम के ओपनर बल्लेबाज लडेंल सिमंस और ड्वेन स्मिथ ने चार ओवर में ही 33 रन बनाकर अपने इरादे दिखा दिए थे।
वॉरियर्स की तरफ से लेंडल सिमंस ने 44 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद टाइगर्स की तरफ से सुनील नरेन ने टीम को मैच में वापसी कराते हुए दो गेंदों पर दो विकेट लिए जिसमें उन्होंने आंद्रे रसेल को जीरो पर आउट किया।
पांच गेंदों में पांच विकेट का रोमांच ऐसा था
इस मैच में दिलचस्प वाकया तब हुआ जब पांच गेंदों पर पांच विकेट गिर गए। सबसे पहले अली खान ने पूरन को कैच आउट कराया उनका कैच बिलिंग्स ने पकड़ा। इसके बाद अगले ओवर में आमिर यमीन ने सिमंस को बोल्ड कर दिया। अगली गेंद पर पावेल को अली खान ने कैच कर लिया।
इससे पहले बोपारा को नबी ने कैच किया था। यमीन ने विलजोन को आउट करके चार गेंदों पर चार विकेट ले लिए। इस तरह आमिर ने दो ओवरों में चार रन देकर चार विकेट लिए जिसमें उन्होंने 11 डॉट बॉल फेंकी।
वॉरियर्स ने अच्छी टक्कर दी
यामीन की इस Cricketer के बाद वॉरियर्स के हाथ से मैच बाहर जा चुका था फिर भी इस टीम के बल्लेबाजों ने 10 ओवर में 94 रन बना डाले। आमेर यामीन की टी 10 लीग के लिहाज से ये बेहतरीन गेंदबाजी थी। इस जीत के साथ टाइगर्स ने इस लीग में अपने शुरुआत जीत के साथ की।