भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे है। 24 नवंबर से शुरु हुए इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट में हार्दिक बरौदा की टीम का हिस्सा है। बरौदा की कप्तानी क्रुणाल पांड्या कर रहे है। बरौदा का पहला मुकाबला गुजरात के खिलाफ खेला गया। यह मुकाबल मध्य प्रदेश के इंदौर में होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में गेंद के साथ हार्दिक ने एक विकेट लिए वहींं बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 74 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। मुकाबले की बात करें तो अक्षर पटेल की अगुआई में उतरी गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बोर्ड पर लगाए। ओपनर आर्या देसाई ने 52 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली। पारी के अंत में कप्तान अक्षर पटेल ने कुछ तेज रन बनाए। पटेल ने 33 गेंदों में 43 रन बनाए।
गेंदबाजी करते हुए हार्दिक ने 4 ओवर में 37 देकर 1 विकेट अपने नाम किया। बरौदा के तरफ से चेज करते हुए शिवालिक शर्मा ने 64 रनों की शानदार पारी खेली। रन रेट तेजी से बढ़ रहा था। और रन रेट को काबू में लाने का काम किया हार्दिक पांड्या ने। बरौदा के आखिरी 5 ओवर में 63 रन बनाने थे। लेकिन विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कर दिखाया और 3 गेंद पहले ही मैच को खत्म कर दिया।
इस मैच के बाद हार्दिक एक एलाइट लिस्ट में शामिल हो गए है। हार्दिक टी20 में 5000 रन और 100 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए है। हार्दिक के नाम टी20 में 180 विकेट और 5067 रन है। हार्दिक पिछले हफ्ते अपडेट किए गए रैंकिंग में टी20 इंटरनेशनल में विश्व के नंबर एक ऑलरउंडर बन गए है।