सूर्यकुमार यादव का स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी हुआ सफल
Girl in a jacket

सूर्यकुमार यादव का स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी हुआ सफल

सूर्यकुमार यादव ने अपना अंतीम मैच साउथ अफ्रीका के खीलाफ टी20 सीरीज खेला था जिसके बाद से वह फील्ड पर नजर नहीं आए थे।

HIGHLIGHTS

  • सूर्यकुमार ने हर्निया की सर्जरी करायी
  • मैं सभी को उनकी शुभकामनाओं के प्रति धन्यवाद करना चाहूंगा :सूर्यकुमार यादव
  • भारत के आईसीसी खिताब के सूखे को समाप्त करने की योजना का अहम हिस्सा हैं सूर्यकुमारsuryakumar yadav 40

आपको बता दुँ भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नहीं दिखने का कारण उनका चोटील होना है। बुधवार को सूर्यकुमार यादव ने बताया की उन्होनें स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करा ली है।

कब करेंगे वापसी सूर्या
वह पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान चोटिल हो गये थे। दुनिया के शीर्ष टी20 बल्लेबाज ने जर्मनी में सर्जरी करायी और उन्हें इससे पूरी तरह उबरने में कम से कम एक महीना का वक्त लगने वाला है।
उन्होंने कहा, सर्जरी सफल हो गयी है। मैं सभी को उनकी शुभकामनाओं के प्रति धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्हें मेरे स्वास्थ्य के प्रति चिंता की और संवेदना दिखायी। मैं जल्द ही वापसी करूंगा।
सूर्यकुमार फिर से दोबारा मैदान में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान वापसी कर सकते है जिसके बाद जून में टी20 विश्व कप के लिए भी उपलब्ध रहेंगे पर देखना दिलचस्प रहेगा की सूर्यकुमार का टी20 विश्व कप में अपना दावेदारी ठोक पाऐंगे या नहीं। हालांकी वह फिलहाल भारत के आईसीसी खिताब के सूखे को समाप्त करने की योजना का अहम हिस्सा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।