डेथ ओवरों में भुवी और बुमराह के गेंदबाजी नहीं कराने के फैसले से हैरान : क्लासेन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डेथ ओवरों में भुवी और बुमराह के गेंदबाजी नहीं कराने के फैसले से हैरान : क्लासेन

NULL

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने कहा कि वह भारत के डेथ ओवरों में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा के बजाय कलाई के स्पिनरों से गेंदबाजी कराने के फैसले से हैरान हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने डेथ ओवरों में भुवनेश्वर और बुमरा से गेंदबाजी नहीं करायी जबकि कलाई के स्पिनर काफी रन गंवा रहे थे। क्लासेन ने कोहली की डेथ ओवर में भुवी और बुमरा से गेंदबाजी नहीं कराने की रणनीति के बारे में कहा, ‘‘मैं इस फैसले से काफी हैरान था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘डेविड मिलर और मैं सोच रहे थे कि उन्होंने उन्हें (तेज गेंदबाजों को) अंत में दो दो ओवरों के लिये रखा हुआ है। लेकिन मुझे लगता है कि यह सीरीज अभी तक जिस तरह की रही है, उससे ही उन्होंने बचे हुए ओवरों में अपने स्पिनरों से गेंदबाजी करायी। लेकिन मैं इससे काफी हैरान था।’’ कोहली का यह फैसला हालांकि कारगर नहीं रहा क्योंकि स्पिन जोड़ी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को रोकने में असफल रही जिससे उन्होंने 11.3 ओवर में 119 रन लुटाये और महज तीन विकेट हासिल किये। इस 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम में चोटिल क्विंटन डि कॉक की जगह ली। उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव ने अपने वैरिएशन से दक्षिण अफ्रीका को परेशान किया है।

क्लासेन ने कहा, ‘‘मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि हमने स्पिन की पहेली को सुलझा लिया है। सीरीज शुरू होने से पहले समस्या यह थी कि हम चाइनामैन (कुलदीप यादव) को समझ नहीं पा रहे थे। निश्चित रूप से इससे अंतर पड़ता है क्योंकि इसलिये ही आप उसके खिलाफ रन नहीं बना पा रहे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी चहल की गेंद को समझने में परेशानी नहीं हो रही थी लेकिन वह काफी विकेट हासिल करता हुआ दिख रहा है। हमें चाइनामैन की वैरिएशन को समझने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन हमने पिछले दो-तीन दिन में उस पर काफी होमवर्क किया है और आज यह कारगर होता दिखा।’’

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।