IND Vs ENG टेस्ट मैच से पहले सुनील गावस्कर ने दिया बयान, इंग्लैंड का सामना करने के लिए हमारे पास विराटबॉल है
Girl in a jacket

IND vs ENG टेस्ट मैच से पहले सुनील गावस्कर ने दिया बयान, इंग्लैंड का सामना करने के लिए हमारे पास विराटबॉल है

महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाली पांच मैच की टेस्ट मैच श्रृंखला में इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ का सामना करने के लिए भारत के पास ‘विराटबॉल’ मौजूद है।

HIGHLIGHTS

  • विराट कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उनका मूवमेंट अच्छा है।
  • विराट कोहली  इस आगामी श्रृंखला में भारत की मुख्य कड़ी होंगे।
  • पारी को बढ़ाने का मतलब अर्धशतक से ज्यादा शतक होना है।

CRICKET TEST ENG IND 15 1631247014851 1631247031407 1
इंग्लैंड के बल्लेबाज अब बहुत ही आक्रामक शैली में खेलते हैं जो उनके मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम के खेलने के तरीके से जुड़ा है, गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘विराट कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनका मूवमेंट अच्छा है। वह जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए ‘बैजबॉल’ का सामना करने के लिए हमारे पास ‘विराटबॉल’ मौजूद है। ’’ कोहली टेस्ट मैच क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में जुड़ने से महज 152 रन दूर हैं। वह इस आगामी श्रृंखला में भारत की मुख्य कड़ी होंगे। उनके नाम 113 मैच में 29 अर्धशतक और 30 शतक हैं, गावस्कर ने कहा, ‘‘हां, पारी को बढ़ाने का मतलब अर्धशतक से ज्यादा शतक होना है।

AFP 9L76WY 1629046867944 1629046884352 1

कोहली के पास शतक और अर्धशतक समान ही हैं, इसका मतलब है कि उनकी अर्धशतक को शतक में तब्दील करने की गति काफी अच्छी है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड ने पिछले एक दो साल में टेस्ट क्रिकेट में नया रवैया (बैजबॉल) अपनाया है। यह काफी आक्रामक रवैया है जिसमें बल्लेबाज हमेशाा तेजी से रन जुटाने की कोशिश करता है। परिस्थितियां भले ही कैसी भी हों, वे हमेशा आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय स्पिनरों के खिलाफ यह रवैया कारगर होता है या नहीं। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।