Sunil Gavaskar ने शर्मनाक हार के बाद टीम में इस खिलाड़ी को लेने पर उठाए सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sunil Gavaskar ने शर्मनाक हार के बाद टीम में इस खिलाड़ी को लेने पर उठाए सवाल

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय टीम की हार के बाद खिलाडिय़ों के प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय टीम की हार के बाद खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। एक बार फिर से भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने टीम को जीत के पास पहुंचा कर निराश कर दिया।

31 08 2018 england test3 18373601 204416238 1

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में कप्तान विराट कोहली के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कामयाब रहा। इस सीरीज में भारतीय टीम के ओपनर्स और मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों ने टीम की लुटिया डुबोने का पूरा काम किया है।

1535532086 AP 18234361200442

चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से नाराज हैं Sunil Gavaskar

2 1534937243 rend 4 3

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत को मिली शर्मनाक हार के बाद पूर्व कप्तान Sunil Gavaskar भी पूरी टीम के बल्लेबाजों से बहुत नाराज हैं।

pti1 28 2017 000046b 1533032561

सुनील गावस्कर ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि भारत के पास हार्दिक पंड्या और आर अश्विन के रुप में दो ऑल राउंडर्स जरूर हैं लेकिन मैं उन दोनों को ऑलराउंडर नहीं मानता हूं।

pndya gavskar ashwin

जिस तरह को प्रदर्शन इन्होंने इस सीरीज में किया वह बहुत ही निराशाजनक था। दोनों ही खिलाडिय़ों के पास टीम को जीताने का एक सुनहारा मौका था लेकिन वह इस अवसर को भुनाने में नाकाम रहे।

Sunil Gavaskar ने भारतीय टीम की सलामी जोड़ी पर उठाए सवाल

Indian team sunil gavaskar 1

Sunil Gavaskar ने कहा, ”मुश्किल परिस्थितियों में टीम को जीत दिलाना बड़ी बात होती है और इन दोनों ही खिलाड़ियों में यह काबिलियत नहीं है।”

o86BgISF1

गावस्कर ने भारतीय टीम की सलामी जोड़ी पर भी कर्ई सवाल खड़े किए हैं। गावस्कर की मानें तो शिखर धवन और केएल राहुल ने चौथे मैच की दूसरी पारी में बहुत ही लापरवाही बरती। जब भी किसी टीम को मैच जीतने के लिए 250 रनों का लक्ष्य मिलता है तो उस दौरान ओपनर्स की जिम्मेदारी बहुत ही अहम हो जाती है।

इन तीनों बल्लेबाजों ने मैच की दूसरी पारी में किया खराब प्रदर्शन

35273594 1958165034217328 6921781642264576000 n

चौथे टेस्ट की दूसरी पारी की बात करें तो केएल राहुल बिना खाता खोले ही बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए थे। शिखर धवन की बात करें तो उनको अच्छी शुरूआत मिली थी लेकिन वह 17 रन बनाकर गलत शॉट खेलकर आउट हो गए थे।

images

तो वहीं हार्दिक पंड्या की बात करें तो वह दूसरी पारी में 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि आर अश्विन ने काफी समय क्रीज पर बीताया और काफी संघर्र्ष भी किया और साथ ही टीम के लिए अहम 25 रन जोड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।