IPL के ऐसे अनोखें Facts जिसमें इस प्लेयर ने 8 साल तक नहीं डाली एक भी नो-बॉल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL के ऐसे अनोखें Facts जिसमें इस प्लेयर ने 8 साल तक नहीं डाली एक भी नो-बॉल

NULL

आईपीएल सीजन 11 शुरू हो गया है और इस साल सारी ही टीमों के पास दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। आईपीएल के पूरे इतिहास में पीयूष चावला एक ऐसे बॉलर हैं जिन्होंने एक भी नो बॉल नहीं डाली है। पीयूष चावला ने आईपीएल के आठवें सीजन तक 360 ओवर डाले हैं जिसमें एक भी नो-बॉल नहीं डाली है।

2 292

पीयूष चावला ने 2016 आईपीएल में पहली बार नो बॉल डाली थी जो 386 ओवर के बाद आई थी। आज हम आपको आईपीएल के ऐसे तथ्यों के बारे में बतांएगे जिसे शायद ही कोई जानता होगा। पीयूष चावला ने अगर एक आईपीएल में एक भी नो बॉल नहीं डाली है तो उनके नाम सबसे ज्यादा छक्के खाने का भी रिकॉर्ड है। पीयूष ने 2015 तक 100 से ज्यादा छक्के खाए हैं। इससे पहले 2014 में अमित मिश्रा इस मामले में सबसे आगे थे। चावला आईपीएल कैरियर में 129 विकेट ले चुके हैं।

गौतम गंभीर

3 226

गौतम गंभीर एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जो आईपीएल फिफ्टी लगाने वाले नंबर-1 और सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले तीसरे प्लेयर हैं।

एरॉन फिंच

2 293

आईपीएल में सबसे ज्यादा टीमों से एरॉन फिंच खेले हैं उन्होंने 7 टीमों से खेला है।

अशोक डिंडा

7 125

अशोक डिंडा ने जिन 4 टिमों से खेला वो टीमें उस सीजन में आईपीएल फाइनल में नहीं पहुंचीं।

रॉबिन उथप्पा औैर मनीष पांडे

8 93

रॉबिन उथप्पा औैर मनीष पांडे ने 4 अलग-अलग टीमों से आईपीएल खेला है, पर आठ सीजन तक वे एकसाथ रहे हैं।

डेल स्टेन

6 145

2013 के आईपीएल में डेल स्टेन ने 212 डॉट बॉल्स डालीं, जो एक रिकॉर्ड है।

एडम गिलक्रिस्ट

5 167

आईपीएल में विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कैरियर की पहली ही बॉल पर विकेट लिया है, जो एक रिकॉर्ड है।

सरफारज खान

4 177

जब आईपीएल शुरू हुआ तब सरफारज खान 10 साल के थे, अब वे आरसीबी से खेलते हैं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।