विवाद के बाद स्टोक्स एशेज टीम में शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विवाद के बाद स्टोक्स एशेज टीम में शामिल

NULL

लंदन : आलराउंडर बेन स्टोक्स को एक नाईट क्लब के बाहर विवाद में उलझने, गिरफ्तार होने और फिर जांच के तहत रिहा होने के 48 घंटे बाद ही बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के एशेज दौरे के लिए घोषित इंग्लैंड की टीम में शामिल कर लिया गया। इंग्लैंड के सबसे हाई -प्रोफाइल क्रिकेटर और टेस्ट टीम के उप कप्तान स्टोक्स को सोमवार सुबह ब्रिस्टल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जिससे वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथा वनडे मैच में नहीं खेल पाए। स्टोक्स के साथ-साथ एलेक्स हेल्स भी बुधवार के इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। समझा जाता है कि स्टोक्स को ब्रिस्टल में एक नाईट क्लब के बाहर किसी व्यक्ति के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की थी कि स्टोक्स को गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के बाद पुलिस ने बिना किसी चार्ज के रिहा कर दिया था। रविवार रात को इस घटना के दौरान एलेक्स हेल्स भी स्टोक्स के साथ थे।

इससे पहलेे रविवार को ब्रिस्टल में खेले गए वनडे मैच में बेन स्टोक्स ने 63 गेंदों पर 73 रन की उपयोगी पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत उन्होंने जो रूट के साथ 132 रन की साझेदारी निभाई थी। इस मैच में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को 124 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। एशेज टीम में सरे के विकेटकीपर बेन फोक्स को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। उनके साथ टीम में समरसेट के तेज गेंदबाज क्रैग ओवरटन को भी जगह मिली है। जेम्स विन्स गत वर्ष अगस्त के बाद से अब टीम में लौटे हैं। यॉर्कशायर के बल्लेबाज गैरी बैलेंस अपनी उंगली की चोट से उबरकर टीम में लौट आये हैं। टीम इस प्रकार है : जो रुट (कप्तान ), एलेस्टेयर कुक , मार्क स्टोनमैन , डेविड मलान , गैरी बैलेंस , जेम्स विन्स , बेन स्टोक्स , जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर ), बेन फोक्स (विकेटकीपर), मोईन अली , क्रिस वोक्स , स्टुअर्ट ब्रॉड , जेम्स एंडरसन , जेक बॉल , मेसन क्रेन , क्रैग ओवरटन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।