IPL में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाल देख दंग रह गए स्टीव वॉ, बोले – 'अब तक यकीन नहीं हो रहा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाल देख दंग रह गए स्टीव वॉ, बोले – ‘अब तक यकीन नहीं हो रहा’

स्टीव वॉ ने 14 साल के वैभव के खेल को बताया अद्भुत

IPL 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ हैरान रह गए। वॉ ने कहा कि इतनी छोटी उम्र में ऐसा प्रदर्शन अविश्वसनीय है। वैभव की कहानी प्रेरणादायक है और वो बिना दबाव के खेलते हैं, जो उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

IPL 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव वॉ भी हैरान रह गए। गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ने वाले इस युवा बल्लेबाज़ को देख स्टीव वॉ ने कहा कि वो अब तक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि इतनी छोटी उम्र में कोई इतना बड़ा प्रदर्शन कर सकता है।

JioHotstar पर अनिल कुंबले और रॉबिन उथप्पा के साथ बातचीत के दौरान स्टीव वॉ ने कहा, “मैंने उनका शतक लाइव देखा और हैरान रह गया। जिस तरह से वो छक्के मार रहे थे और कितनी आसानी से खेल रहे थे, वो देखना वाकई खास था। 14 साल की उम्र में उन्हें प्रेशर का कोई एहसास नहीं था, वो पूरी आज़ादी से खेल रहे थे। यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।”

PBKS का ड्रेसिंग रूम बना मिसाल, शशांक सिंह ने किया श्रेयस और पोंटिंग के काम की तारीफ

स्टीव वॉ

वॉ ने ये भी कहा कि सूर्यवंशी का अगला चैलेंज यही होगा कि वो इस फॉर्म और आज़ादी के साथ लगातार अच्छा खेल पाते हैं या नहीं। उन्होंने माना कि वैभव के पास टैलेंट है, दिमागी तौर पर मजबूत हैं और उनकी कहानी भी बहुत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा, “मैं ज्यादा IPL नहीं देखता, लेकिन वैभव को देखने के लिए मैं टीवी से चिपक गया। ऐसे खिलाड़ी खेल को देखने लायक बना देते हैं।”

सचिन तेंदुलकर से तुलना को लेकर वॉ ने साफ कहा कि किसी की तुलना तेंदुलकर से करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, “सचिन ने 16 साल की उम्र में पर्थ जैसी मुश्किल पिच पर शतक लगाया था, जो एक अजूबा था। लेकिन IPL में 14 साल के खिलाड़ी से शतक की उम्मीद कोई नहीं कर सकता था। ये बिल्कुल अनसोचा था।”

वैभव सूर्यवंशी 2

अब वैभव सूर्यवंशी को अगली बार इंग्लैंड दौरे पर देखा जाएगा, जहां वो अंडर-19 भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। वहां वो पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैचों में खेलते दिखेंगे। पहला मैच 27 जून से शुरू होगा। अब देखना होगा कि IPL के बाद वो इंटरनेशनल लेवल पर भी ऐसा ही जलवा दिखा पाते हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।