स्टीव स्मिथ हुए बॉल टैंपरिंग पर जमकर ट्रोल , इन ट्वीट्स से आएगी हंसी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्टीव स्मिथ हुए बॉल टैंपरिंग पर जमकर ट्रोल , इन ट्वीट्स से आएगी हंसी!

NULL

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में सीरीज के समय तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट बॉल पर टेप के जरिए छेड़छाड़ करते हुए नजर आए। बता दें कि इस बॉल टैंपरिंग विवाद में फंसने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।2 370

 

 

इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी ने स्मिथ को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उन पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया है।3 272

 

वहीं बैनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75प्रतिशत का जुर्माना लगाया है और साथ ही उन्हें 3 डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया। यह बात हाल ही में हुई सोशल मीडिया पर काफी टें्रड हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के बेहद मजेदार ट्वीट भी कर रहे हैं। आप भी देख सकते हैं ऐसे ही कुछ दिलचस्प रिऐक्शन।

रेस नहीं, ड‍िस्‍ग्रेस…

2 368स्‍म‍िथ और बैनक्रॉफ्ट का र‍िऐक्‍शन…3 271

हां, मालूम है पकड़ ल‍िया!

4 242

क‍िसने क‍िया यह?5 221

स्‍म‍िथ का नया नाम!

6 198

ऑस्‍ट्रेल‍ियाई क्र‍िकेट टीम का नया लोगो!

8 122

यह खेल नहीं आसां!

7 173

अब अमित शाह ही कर सकते हैं कुछ!

9 88

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।