भारत औैर इंग्लैंड के बीच कल यानी 3 जुलाई को टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मैच खेला गया है लेकिन उस मैच से पहले इंग्लैंड टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। बता दें कि इंग्लैंड टीम के Cricketer तेज गेंदबाज टॉम कुरेन मांस पेशियों में खिंचाव की वजह से वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस Cricketer के बाहर जाने की दी जानकारी
बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 3 जुलाई यानी मंगलवार को इस खबर की पुष्ठी की थी। हालांकि पहले यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि कुरेन पहले टी-20 मैैच से पहले ठीक हो जाएंगे। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें चोट की गंभीरता को समझते हुए आराम करने की सलाह दी है।
इसीबी ने Cricketer टॉम कुरेन की रिप्लेसमेंट का किया ऐलान
इंग्लैंड और भारत के बीच में वनडे और टी-20 सीरीज का तेज गेंदबाज टॉम कुरेन अब हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि इसीबी ने टॉम कुरेन की रिप्लेसमेंट करते हुए उनके ही भाई सैम कुरेन को टीम में जगह दे दी है। बता दें कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड के पहले टी-20 मैच में टॉम कुरेन की जगह सैम कुरेन खेले हैं।
Cricketer टॉम कुरेन का अब तक का कैरियर
इंग्लैंड टीम के 23 साल के युवा तेज गेंदबाज टॉम कुरेन का अब तक का क्रिकेट कैरियर अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 2 विकेट लिए हैं। वनडे क्रिकेट की बात करें तो कुरेन ने अभी तक 8 मैच खेलने है जिसमें इन्होंने 31.42 की औसत और 6.11 की इकॉनोमिक दर से 12 विकेट झटके हैं।
इसके साथ ही कुरेन ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में अब तक 6 मैच खेलने हैं जिसमें उन्होंने 28.86 की औसत और 9.29 की इकॉनामिक दर से 7 विकेट हासिल किए हैं।
भारत और इंग्लैंड की वनडे और टी-20 की सीरीज से यह चोटिल भारतीय Cricketer हो चुके हैं बाहर
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज कल से शुरू हो गई है। लेकिन इस सीरीज मे दोनों ही टीम के कई स्टार खिलाड़ी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
इंग्लैंड के टॉम कुरेन से पहले भारत के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अंगूठे की चोट की वजह से वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके आलावा युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं।