एंजेलो परेरा ने 200 साल के क्रिकेट इतिहास में, एक ही मैच में जड़े 2 दोहरे शतक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एंजेलो परेरा ने 200 साल के क्रिकेट इतिहास में, एक ही मैच में जड़े 2 दोहरे शतक

वैसे ये कहना कताई गलत नहीं होगा कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इसमें करिश्मे होते ही

वैसे ये कहना कताई गलत नहीं होगा कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इसमें करिश्मे होते ही रहते हैं। ऐसा ही गजब का करिश्मा एक बार फिर से देखने को तब मिला जब एक श्रीलंकाई बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच की दोनों पारियों में 200 से ज्यादा रन ठोक दिए।

Screenshot 5 5

 

बनाया अद्भुत रिकॉर्ड…

वाकई यह एक अद्भुत रिकॉर्ड है। यह कई मायानों में बेहद खास है क्योंकि इसका अंदाज खुद लगाया जा सकता है कि 200 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है। आज से 81 साल पहले 1993 में ऐसा पहली बार हुआ था।

AngeloPerera 49 5

जब इंग्लैंड के प्रथम श्रेणी मैच में ऑर्थर फैग ने केंट के लिए बल्लेबाजी करते हुए एसेक्स के खिलाफ एक मैच की दो-दो पारियों में 244 और 202 की पारियां खेल डाली थी। और यही चीज अब दोबारा से 3 फरवरी के दिन श्रीलंका के कोलंबो में एंजेलो परेरा ने दोहराया है।

Screenshot 1 10

 

यह कारनामा किया घरेलू मैच के दौरान

एंजेलो परेरा ने यह गजब का कारनामा 31 जनवरी से 3 फरवरी तक कोलंबो में सुपर 8 प्रीमियर ली टूर्नामेंट टायर ए में किया है। नॉन्डेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब और सिंहलीज स्पोट्र्स क्लब के बीच खेले गए इस मैच में नॉन्डेस्क्रिप्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एंजेलो परेरा 201 के दोहरे शतक की सहायता से 444 रन बनाए। वहीं सिंहलीज क्लब ने 480 रन बनाए है। इसके बाद जब नॉन्डेस्क्रिप्ट्स मैदान पर उतरी तो परेरा ने इतिहास रच डाला। दूसरी पारी में एंजेलो परेरा ने 268 गेंदों में 231 रन बनाए।

Screenshot 1 8

Screenshot 2 7

Record Alert : NCC Captain Angelo Perera becomes the first Sri Lankan first class cricketer to score 2 Double hundreds in the same match. 201 & 213* (still batting) against SSC. He is also possibly the 2nd Cricketer ever to achieve this stupendous feat in First Class Cricket pic.twitter.com/nXVs0Vg3fM

— Azzam Ameen (@AzzamAmeen) February 3, 2019

” target=”_blank” rel=”noopener”> एंजेलो परेरा ने एक ही मैच में दो दोहरे शतक जमाए हैं

मैच के दौरान मैदान की पिच फ्लैट होने के बावजूद भी परेरा शानदार प्रदर्शन एक अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के रूप में सामने आया है जिसमें धमिका प्रसाद आर सचित्रा सेनानायके जैसे गेंदबाज शामिल है जो श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। वहीं बल्लेबाजों ने इस प्रीमियर लीग के इस सीजन मेंं कई दोहरे शतक जमाए। हालांकि एंजेलो परेरा ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो दोहरे शतक जड़े।

ICC new rules includes Bat dimension restrictions player send offs and changes in DRS

वर्ल्ड कप के लिए सुनील गावस्कर ने दिनेश कार्तिक को चुना रिजर्व ओपनर के तौर पर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।