भारत के आगे ढ़ेर हुए श्री लंकाई शेर, भारत 88 रनों से मैच जीता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के आगे ढ़ेर हुए श्री लंकाई शेर, भारत 88 रनों से मैच जीता

NULL

इंदौर : टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मैच में हराकर इस सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया।  भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां श्रीलंका को 88 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की।श्रीलंका के कप्तान ने एक बार फिर से इंदौर में भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।

ROHI

बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मिलकर धमाकेदार शुरुआत की। 8वें ओवर में गुणरत्ने की बॉल पर रोहित शर्मा ने छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

rohit 12

ये 50 रन 23 रन बनाए। और 35 बॉल्स में शतक पूरा किया… और 43 बॉल्स खेलकर 118 रन पर कैच आउट हो गए। इसके साथ ही रोहित ने सबसे तेज शतक की बराबरी भी की …. रोहित से पहले डेविड मिल्लर ने 35 गेंदों में शतक लगाया था, मिल्लर ने इसी साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ 36 गेंदों में 101 रन मारे थे।

rohit 14

केएल राहुल ने शानदार 49 बॉल्स पर 89 रन बनाये, हार्दिक 3 गेंदों में 10 बना कर आउट हो गए, श्रेयस पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए, धोनी ने 21 गेंदों में 28 रन बनाये, मनीष पांडे (1) और दिनेश कार्तिक (4) रन बना कर नॉट आउट रहे। भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 260 रन बनाये।

RAHUL

डिकवेला और उपुल थरंगा ने श्रीलंका के लिए सधी हुई तेज शुरुआत की।  दोनों ने पहले चार ओवर में अपनी टीम के लिए 36 रन बना दिए।  5वें ओवर में जयदेव उनदकट की गेंद पर डिकवेला 25 रन बनाकर अाउट हो गए।

ind 10

भारत के पहाड़ जैसे स्कोर के सामने श्रीलंका ने संघर्ष किया।  उसने 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना दिए।  इसमें सबसे बड़ा योगदान कुसल परेरा और उपुल थरंगा का रहा।  थरंगा ने 29 बॉल 47 रन बनाए।

ind 11

वह चहल की गेंद पर अाउट हुए।  थिसारा परेरा शून्य पर आउट हो गए।  श्रीलंका के 155 रन पर 4 विकेट थे।  लेकिन उसके बाद 14 रन पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए।  172 रन पर श्रीलंका सिमट गयी।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।