Pakistan को हराकर Sri Lanka फाइनल में, अब कल होगा भारत के खिलाफ Gold Medal की जंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

pakistan को हराकर Sri Lanka फाइनल में, अब कल होगा भारत के खिलाफ Gold Medal की जंग

एशियन गेम्स में इस वक्त विमेंस क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसके पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर भारत फाइनल में अपनी जगह बना ली है तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान विमेंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। भारत और श्रीलंका के लिए खुशखबरी यह है कि अब दोनों के लिए मेडल पक्की है। वहीं पाकिस्तान को आज श्रीलंका ने 6 विकेट से मात दे दी हैं।

103902504

पाकिस्तान विमेंस और श्रीलंका विमेंस सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान विमेंस को 20 ओवर में मात्र 75 रनों पर रोक दिया। श्रीलंका की गेंदबाजी जबरदस्त रही। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी में किसी भी खिलाड़ी का बल्ला कुछ खास नहीं चला। सबसे ज्यादा रन टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज शवाल जुलफिकार 16 रन बनाई। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मुनिबा अली ने 13 रन की पारी खेली। बाकी किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला।

asian games womens t20i 2023 final india women vs sri lanka women sri lanka beat pakistan by 6 wicket in semifinal

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो प्रबोधनी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 3 विकेट चटकाई। इसके अलावा कविशा दिलहारी 2 विकेट ली और फिर 1-1 विकेट प्रियदर्शनी,राणाविरा और कुलासूर्या के नाम रहा। वहीं श्रीलंका की बल्लेबाजी ने इस छोटे से लक्ष्य को आसानी से मात्र 16.3 ओवर में हासिल कर ली। 4 विकेट जरूर गिरे टीम के, मगर टीम को कोई दिक्कत नहीं हुई इस टारगेट को चेज करने में। कप्तान चमारी अट्टापट्टू 14, अनुष्का संजीवनी 15, हशिथा समरविक्रमा 23 और निलाक्षी डी सिल्वा ने 18 रन बनाए।

pk w vs sl w dream11 prediction 2023 09 d650c23cfbb3ae95659ad991626c0749

अब फाइनल मुकाबला कल यानी 25 सितंबर को खेला जाएगा। जहां भारत के सामने होगी श्रीलंका विमेंस की टीम। वहीं उससे पहले बांग्लादेश बनाव पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा तीसरे पोजिशन के लिए। दोनों ही मुकाबले हांगझाऊ के पिंगफेंग खारोटी क्रिकेट फील्ड पर खेला जाएगा। अब देखना है कि कल दोनों में से कौन सी टीम कल के मुकाबले को जीत कर गोल्ड मेडल हासिल करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।