श्रीसंत किसी और देश से नहीं खेल सकते: बीसीसीआई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीसंत किसी और देश से नहीं खेल सकते: बीसीसीआई

NULL

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पष्ट किया है कि तेज गेंदबाज श्रीसंत बोर्ड से आजीवन प्रतिबंधित होने के बाद किसी दूसरे देश से नहीं खेल सकते। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का नियम है कि उसके पूर्ण सदस्य देश के बोर्ड का कोई खिलाड़ी उस बोर्ड द्वारा आजीवन प्रतिबंधित कर दिया जाता है तो वह फिर किसी दूसरे देश से नहीं खेल सकता। श्रीसंत ने मीडिया से कहा था कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है और अगर उन्हें अपने देश में खेलने नहीं दिया जाता है तो वह किसी और देश के लिए खेल सकते हैं।

केरल के श्रीसंत के इस बयान के बाद खन्ना ने स्पष्ट कर दिया कि श्रीसंत को बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंधित कर दिया है और आईसीसी के नियम के अनुसार वह किसी दूसरे देश से क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं। केरल उच्च न्यायालय ने मंगलवार को श्रीसंत पर बीसीसीआई की ओर से लगाए आजीवन प्रतिबंध को बरकरार रखते हुए एकल पीठ के फैसले को रद्द कर दिया था। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लागू रहेगा।

एशियानेट न्यूज ने श्रीसंत के हवाले से कहा, मुझे बीसीसीआई ने बैन किया है आईसीसी ने नहीं। यदि मैं भारत के लिए नहीं खेलता हूं तो किसी और देश के लिए खेल सकता हूं। मैं अभी 34 साल का हूं और मेरे अंदर और अगले छह वर्षों तक क्रिकेट खेलने की क्षमता है। जो लोग क्रिकेट से प्यार करते हूं मैं उनके लिए फिर से खेलना चाहता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।