टेस्ट के बाद अब T20 में भी बनी स्पेशल बॉल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेस्ट के बाद अब T20 में भी बनी स्पेशल बॉल

NULL

टी-20 क्रिकेट शुरू होने के बाद फैंस में वन-डे और टेस्ट को लेकर उत्सुकता काफी कम हो चुकी है। अब टी-20 क्रिकेट ही फैंस का बेस्ट क्रिकेट फॉरमेट है।

Image result for टी-20 क्रिकेट

इसी बेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट के लिए अब एक स्पेशल गेंद को डिजाइन किया जा रहा है। ‘टर्फ20’ नाम की इस गेंद को कूकाबुरा नाम की कंपनी बना रही है।

Image result for कूकाबुरा

साथ ही यह नई डिजाइन वाली गेंद मुख्य रूप से बल्लेबाजों के लिए बहुत मददगार रहेगी, क्योंकि यह ज्यादा समय तक कठोर रहेगी इस कारण बल्लेबाजों के लिए बेहद ख़ास रहने वाली है। साथ ही रिपोर्ट्स के अनुसार यह गेंद तेज गेंदबाजों के लिए भी बहुत मददगार रहने वाली है।

Image result for कूकाबुरा

कूकाबुरा कंपनी ने इस गेंद पर लगभग हर तरह से टेस्ट किये है और उसके बाद अब यह नॉर्थन स्ट्राइक टूर्नामेंट में प्रयोग की जा रही है और जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Image result for Northern Strike Tournament

कूकाबुरा कंपनी के मुख्य प्रवक्ता शेनन गिल ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि, आज वर्तमान समय में टी-20 क्रिकेट लगातार बढ़ रहा है इस कारण टेस्ट की बजाय कूकाबुरा ने सोचा कि टेस्ट की जगह टी-20 के लिए कुछ अलग गेंद का प्रयोग किया जाए। इस कारण एक नई गेंद का डिजाइन किया गया है।

Image result for t20 new ball

कंपनी के प्रवक्ता गिल ने यह भी कहा कि आज वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट की गेंद को 80 ओवरों तक खराब होने से बचने के लिए तैयार किया जाता है। जबकि टी20 क्रिकेट इनसे बहुत अलग है, इसमे गेंद महज 20 ओवरों के लिए चाहिए होती है, जिसमें बल्लेबाजों को ऐसी गेंद चाहिए जिस पर बड़े शॉट लगाए जाए। इस प्रकार आगामी आने वाले समय में हमें टी-20 क्रिकेट में नई गेंद देखने को मिलने वाली है।

Related image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।