जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला कल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला कल

कल साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला जाने वाला है, जिसमें अफ्रीका की नजर अपने तीसरे जीत पर होगी। इस टीम ने विश्व कप का जबरदस्त आगाज किया है और अब तक दो मुकाबले जीत कर टॉप टीमों की लिस्ट में बनी हुई हैं। वहीं कल साउथ अफ्रीका के पास एक अच्छा मौका है कि वो जीत की हैट्रिक लगाकर भारत और न्यूजीलैंड की बराबरी कर ले।

368598

कल का मुकाबला धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा, जहा नीदरलैंड का सामना होना है मजबूत साउथ अफ्रीका से, जो कि इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी इस वक्त जबरदस्त है। टीम के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, रसी वेन देर डूसैन और एडन मार्करम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है अब तक। वहीं गेंदबाजी कुछ खास तो नहीं रही है, मगर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को पस्त किया है। विश्वकप के अपने पहले मुकाबले मे ही अफ्रीका ने रिकॉर्डतोड़ स्कोर बना दिया था।

368867 1

वहीं ऑस्ट्रेलिया को भी पहले मुकाबले में इस टीम ने पस्त कर दिया था। क्रिकेट फैंस पूरी उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि अफ्रीका इस बार का फाइनल भी खेल सकती है। वहीं कल नीदरलैंड को हराकर टीम अंक तालिका में टॉप पर भी पहुंच सकती है। अभी अंक तालिका में पहले स्थान पर भारत है, वहीं दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड हैं। दोनों टीम जीत की हैट्रिक लगा चुका है और अब साउथ अफ्रीका की बारी है।

368873

वहीं इंग्लैंड को अफगानिस्तान को 69 रनों से हरा दिया है, ऐसे में टैलेंडर टीम पर भी भरोसा कर सकते हैं कि वो किसी भी वक्त उलटफेर कर सकते हैं। तो अब देखने वाली बात होगी कि कल के मुकाबले में क्या होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।