अबू धाबी में South Africa ने मचाया तूफान , चेज किया सबसे बड़ा लक्ष्यSouth Africa Created A Storm In Abu Dhabi, Chased The Biggest Target
Girl in a jacket

अबू धाबी में South Africa ने मचाया तूफान , चेज किया सबसे बड़ा लक्ष्य

South Africa created a storm in Abu Dhabi, chased the biggest target : पहले टी-20 मैच में आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका ने अबू धाबी में सबसे बड़ा सफल टारगेट अपने नाम किया किया। पहले टी-20 मैच में जीत दर्ज कर आयरलैंड के खिलाफ अपना अपराजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर 1-0 की बढ़त बना ली।
324635

आयरलैंड की शुरुआत ख़ास नहीं थी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था । 21 रन पर पहला विकेट गिरा। 64 रन पर आयरलैंड ने तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद कर्टिस कैम्फर (49) और नील रॉक (37) ने पारी को संभाला। इसके बाद फिर जल्दी-जल्दी विकेट गिरे। पैट्रिक क्रूगर ने चार ओवर में 27 रन खर्च कर चार विकेट झटके।

324639

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने साधी हुई शुरुआत की। रयान रिकेल्टन और रीज हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। रिकेल्टन ने 76 रन की पारी खेली। वहीं, हेंड्रिक्स 51 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान मार्करम (नाबाद 17) और मैथ्यू ( नाबाद 19) ने टीम को जीत दिला दी।

यह आधिकारिक रूप से आयरलैंड का घरेलू मैच था। हालांकि, आयरलैंड को बुनियादी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। वहीं, साउथ अफ्रीका को परिस्थितियों का लाभ मिला। यहीं पर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20I सीरीज खेली थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।