फार्म में लौटे जो रूट के शतक के बाद लियाम प्लंकेट की उम्दा गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वनडे मैच में 86 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से वापसी कर ली। पहला मैच हारने वाली इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 322 रन बनाए.जवाब में भारतीय टीम 236 रन पर आउट हो गई। भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने खुलकर नहीं खेल सके।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी के शुरुआत खराब नहीं तो बढ़िया भी नहीं रही पहले पांच ओवर के बाद 27 रन ही बना सके हालांकि टीम ने कोई विकेट भी नहीं खोया। शुरुआत से इंग्लैंड के बल्लेबाज रन बनाने की जल्दाबाजी करते तो नजर नहीं आए लेकिन चौकों छक्कों पर निर्भर जरूर दिखे।पहले ओवर में केवल चार, उसके बाद दूसरे ओवर में दो चौके. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 8वें ओवर में ही इंग्लैंड का स्कोर 50 के पार कर दिया। वहीं हार्दिक पांड्या ने जो पारी का 7वां ओवर फेंका था उसमें 17 रन बने। इसके बाद दस ओवर के बाद इंग्लैंड ने बोर्ड पर 69 रन बना लिए थे और कोई भी विकेट नहीं खोया था। जॉनी बेयरस्टॉ 38 रन और जेसन रॉय 30 रन बनाकर खेल रहे थे।
कुलदीप यादव ने अपने पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिलाते हुए जॉनी बेयरस्टॉ को बोल्ड आउट कर दिया। इसके बाद अपने तीसरे ओवर में कुलदीप ने जेसन रॉय को 40 के निजी स्कोर पर डीप मिड विकेट पर उमेश यादव के हाथों कैच आउट करा दिया। 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 88 रन हो चुका था. जो रूट 13 गेंदों पर 88 रन बना चुके थे। वहीं कप्तान इयोन मोर्गन केवल 1 रन बनाकर खेल रहे थे।
इसके बाद इंग्लैंड ने फिर मैच में वापसी की जब जो रूट और कप्तान इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड की पारी को कुछ हद तक संभाल लिया। 20 ओवर तक इंग्लैंड ने 121 रन बना लिए थे। कप्तान मोर्गन 17 गेंदों पर 18 रन बना कर खेल रहे थे। वहीं जो रूट 30 गेंदों पर 24 बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड का स्कोर 25 ओवर से पहले ही 150 रनों के पार हो गया। 25 ओवर तक जो रूट 41 रन और मोर्गन 29 रन बनाकर खेल रहे थे। जो रूट ने 29वें ओवर में ही अपने करियर का 29वां अर्धशतक लगाया। रूट ने 56 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए। इसके बाद दोनों ने इंग्लैंड की पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर 30 ओवर में 185 रन कर दिया। लेकिन 31वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा करते ही मोर्गन कुलदीप यादव का शिकार हो गए। मोर्गन ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर 53 रन बनाए थे. क्रीज पर अब जो रूट का साथ देने बेन स्टोक्स आए और दोनों ने 33 ओवर में ही इंग्लैंड का स्कोर 200 रन कर दिया। उस समय रूट ने 69 गेंदों पर 60 रन और स्टोक्स 6 गेंदों पर 4 रन ही बनाकर खेल रहे थे।