तो ये वजह रही पहले वनडे में भारत की हार की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तो ये वजह रही पहले वनडे में भारत की हार की

NULL

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने तगड़ा झटका दिया। कीवी टीम पहले वनडे में भारतीय टीम के मुकाबले काफी मजबूत दिखी और खास तौर पर इस टीम के तीन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को हरा दिया। इन तीनों खिलाड़ियों ने वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही अपने कमाल की फॉर्म का परिचय दे दिया था।

nz 8

उन्होंने कहा, ‘हमें लग रहा था कि 275 रन का टारगेट अच्छा होगा लेकिन रॉस और टॉम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने हमें कोई मौका नहीं दिया और जब आप 200 रन की पार्टनरशिप करते हो तो फिर आप जीत के हकदार होते हो।’

nz 7

कोहली ने कहा, ‘ओस को ध्यान में रखते हुए हमने आखिरी 13-14 ओवरों में 20 से 30 रन कम बनाए लेकिन पहली पारी में विकेट अलग तरह से खेल रहा था। हम बल्लेबाजी में इससे बेहतर प्रदर्शन चाहेंगे। अगर एक दो और बल्लेबाजों ने रन बनाए होते तो हम 40 रन ज्यादा बना सकते थे।

kohli 7

कोहली ने कहा, ‘न्यूजीलैंड ने हमारे स्पिनरों और तेज गेंदबाजों का अच्छी तरह से सामना किया था। टॉम और रॉस को इसका श्रेय जाता है रॉस ने हाल ही में बहुत ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेले लेकिन उसने शानदार बल्लेबाजी की। ट्रेंट बोल्ट ने भी शुरू में शानदार गेंदबाजी की।’
bolt

कोहली ने केदार जाधव को गेंदबाजी नहीं देने के बारे में कहा, ‘अगर हम पहले ही जीत की दौड़ से बाहर हो जाते या उनके निचले क्रम के बल्लेबाज खेल रहे होते तो हम केदार का उपयोग करते। हार्दिक पंड्या भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा था और इसलिए हमें केदार को गेंद सौंपने की जरूरत महसूस नहीं हुई।’

hardik

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।