Smriti Mandhana ने हरमनप्रीत की Injury पर दिया बड़ी Update Smriti Mandhana Gave A Big Update On Harmanpreet's Injury
Girl in a jacket

Smriti Mandhana ने हरमनप्रीत की Injury पर दिया बड़ी Update

Smriti Mandhana gave a big update on Harmanpreet's injury : 

भारतीय विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में पाक़िआस्तां को हर कर भरतिया टीम ने टूर्नामेंट में आगे जाने की सभी उमीदें कायम रखी है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर चोटिल हो गयी थी और अब उनकी इंजरी पर भारत की उपकप्तान स्मृति मंधना ने बदास अपडेट दिया है उन्हें महिला टीम को श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप का मुकाबला खेलना है, लेकिन उसके लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर की चोट चिंता का विषय बनी हुई है। हरमनप्रीत पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गई थी और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था। भारतीय कप्तान के गर्दन में चोट लगी थी। हालांकि, अब टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत की फिटनेस पर अपडेट दिया है।

harmanpreet kaur 063832902

भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने मैच से पहले मंगलवार को कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच के लिए फिट हैं। भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया लेकिन न्यूजीलैंड से पहला मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने का खतरा है।

aa Cover 22esk9ks980l41gruvhd3mj2a2 20190718122806.Medi
ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की फिटनेस को लेकर कोई जानकारी नहीं है जो पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेली थी। मंधाना ने कहा, हरमन ठीक हैं और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेंगी। पूजा पर मेडिकल टीम काम कर रही है। उसके बारे में जानकारी बुधवार को ही मिल सकेगी।’
मंधाना अभी तक टूर्नामेंट में अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल सकी हैं। भारत को अब श्रीलंका से खेलना है जिसने उसे एशिया कप फाइनल में हराया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से मैच अभी बाकी है। मंधाना ने कहा, यहां के हालात उससे बहुत अलग है जैसा हमने सोचा था। हम संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बल्लेबाजों को चतुराई से खेलना होगा।

 

harmanpreet4 2024 10 6190cd384687f1fbd26c92875e57ee2c

ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की फिटनेस को लेकर कोई जानकारी नहीं है जो पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेली थी। मंधाना ने कहा, हरमन ठीक हैं और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेंगी। पूजा पर मेडिकल टीम काम कर रही है। उसके बारे में जानकारी बुधवार को ही मिल सकेगी।’
मंधाना अभी तक टूर्नामेंट में अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल सकी हैं। भारत को अब श्रीलंका से खेलना है जिसने उसे एशिया कप फाइनल में हराया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से मैच अभी बाकी है। मंधाना ने कहा, यहां के हालात उससे बहुत अलग है जैसा हमने सोचा था। हम संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बल्लेबाजों को चतुराई से खेलना होगा।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।