बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद स्मिथ ने की वापसी, बनाया शानदार अर्धशतक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद स्मिथ ने की वापसी, बनाया शानदार अर्धशतक

NULL

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ ने तूफानी फिफ्टी के साथ क्रिकेट में वापसी की। बॉल टेंपरिंग के आरोप में एक साल का बैन झेल रहे स्मिथ ने करीब चार महीने बाद किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। किंग सिटी में खेले गए ग्लोबल टी20 कनाडा के पहले संस्करण के पहले मुकाबले में टोरंटो नेशनल्स ने वेंकूवर नाइट्स को 6 विकेट से हरा दिया।

Image result for Toronto Nationals vs Vancouver Knights

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकूवर नाइट्स ने निर्धारित 20 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस विशाल लक्ष्य को टोरंटो नेशनल्स ने एंटोन डेविच और बॉल टैंपरिंग के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ की धमाकेदार पारियों की बदौलत 4 विकेट खोकर 20वें हासिल कर लिया।

Image result for Toronto Nationals vs Vancouver Knights

इससे पहले टोरंटो नेशनल्स के कप्तान डेरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेंकूवर नाइट्स के कप्तान क्रिस गेल और एविन लेविस की सलामी जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की और 3.1 ओवर में 30 रन बना दिए लेकिन इसी स्कोर पर निखिल दत्ता ने गेल को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच करवाकर टोरंटो को पहला झटका दिया।

Image result for Toronto Nationals vs Vancouver Knights

दूसरा विकेट भी 51 के स्कोर पर गिर गया लेकिन तीसरे विकेट के लिए लेविस और रेसी वान डर डसेन ने 79 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर वापसी करा दी। एविन लेविस ने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की और 55 गेंद पर 5 चौके और 10 छक्के की मदद से 96 रनों की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों पर 6 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 54 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। टोरंटो के लिए निखिल दत्ता ने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

Image result for Toronto Nationals vs Vancouver Knights

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोरंटो नेशनल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 7 रन के स्कोर पर ही निजाकत खान के रूप में टीम को पहला झटका लग गया। हालांकि दूसरे विकेट के लिए 53 और तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की बदौलत टीम ने लक्ष्य को 19.2 ओवर में हासिल कर लिया।

Image result for Toronto Nationals vs Vancouver Knights

बॉल टैंपरिंग की घटना के बाद पहली बार क्रिकेट खेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 41 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एंटोन डेविच ने 44 गेंद पर 10 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 92 रन बनाए।

Image result for Toronto Nationals vs Vancouver Knights

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।