MS.Dhoni के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से उड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ियों की नींद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MS.Dhoni के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से उड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ियों की नींद

भारतीय टीम ने अपने इंग्लैंड दौरे की शुरूआत कर ली है। भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज

भारतीय टीम ने अपने इंग्लैंड दौरे की शुरूआत कर ली है। भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज 3 जुलाई से शुरू हो चुकी है और भारत ने पहले टी-20 मैच जीतकर इस सीरीज में 1-0 से बढ़त कर ली है।

 Indian team

भारत ने इंग्लैंड को पहले टी-20 मैच में 8 विकेट से करारी हार दे दी है। विराट कोहली ब्रिगेड में कई हीरो हैं जिन्होंने ने टीम को यह शानदार जीत दिलाई है। इसके अलावा इस मैच में कई खिलाडिय़ों ने अपने नाम नए रिकॉर्ड अपने नाम पर किए हैं।

 Kuldeep Yadav

पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज कुलदीप यादव ने इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों को अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से धाराशाही कर दिया। उसके बाद जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी तूफानी शतकीय पारी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को खौफ में ला दिया है।

कुलदीप यादव ने किया अबतक का सबसे शानदार प्रदर्शन

 Kuldeep Yadav

भारतीय टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने कैरियर का अबतक का सबसे सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन किया है और अपने 4 ओवरों के स्पैल में महज 24 रन देते हुए 5 विकेट हासिल की हैं।

 Kuldeep Yadav

इस मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। बता दें कि कुलदीप यादव ने इस मैच में 5 विकेट लेकर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के सबसे पहले चाइनामैन गेंदबाज बन चुके हैं।

केएल राहुल ने खेली तूफानी पारी

KL Rahul

भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने इस मैैच में नाबाद 101 रन की शानदार पारी खेली है। और इसके साथ ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना दूसरा शतक जड़ा है। केएल राहुल ने महज 54 गेंदों में और 10 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 101 रन की पारी खेली है।

विराट कोहली ने इस मैच में बनाया शानदार वल्र्ड रिकॉर्ड

Virat Kohli

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 20 रनों की पारी खेली है और इसके अलावा उन्होंने एक वल्र्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

Virat Kohli

विराट कोहली ने मैंचेस्टर में खेले गए इस मैैच में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 56वीं पारी में 2 हजार का अंकड़ा छूते ही सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने का कारनामा कर दिखाया।

MS.Dhoni के इस रिकॉर्ड से उड़ी पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की नींद

MS.Dhoni

इस मैच में कई खिलाडिय़ों ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS.Dhoni का रिकॉर्ड सबसे खास रहा जिसने पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की नींद उड़ गई है।

MS.Dhoni

धोनी ने कुलदीप यादव की गेंदबाजी के दौैरान इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को स्टंप आउट कर दिया और इसी के साथ धोनी ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।

MS.Dhoni ने बनाया 33 स्टंप करने का रिकॉर्ड

MS.Dhoni

MS.Dhoni से पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल के नाम था। उन्होंने 32 स्टंपिंग किए थे जबकि धोनी ने 33 स्टंप कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। धोनी और कुलदीप यादव ने लगातार दो गेंद पर इंग्लैंड के दो धुरंधर का स्टंप आउट कर मैच का रुख पलट दिया।

MS.Dhoni

13.3 गेंद पर कुलदीप की गेंद पर पहले धोनी ने जॉनी बेयरस्टो का स्टंप बिखेरा। अगली ही गेंद पर जो रूट भी चाइनामैन की गेंद को पढ़ने से चूके और धोनी ने उनको भी वापसी का टिकट थमा दिया।अगर हम वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो वहां भी माही का जलवा कायम है।

12 4

धोनी ने अबतक विकेट के पीछे सबसे ज्यादा 107 बल्लेबाज को स्टंप आउट किया है। वहीं, क्रिकेट से सन्यास ले चुके श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम 99 स्टंपिंग का रिकॉर्ड दर्ज है।

13 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।