'सर डाॅन ब्रैडमैन' ऐसे महान बल्लेबाज ‌जिसने तीन अोवरों में ज़ड़ डाला थी सेंचुरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘सर डाॅन ब्रैडमैन’ ऐसे महान बल्लेबाज ‌जिसने तीन अोवरों में ज़ड़ डाला थी सेंचुरी

NULL

क्रिकेट वर्ल्ड के ‘डाॅन’ सन डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन का आज 110वां जन्मदिन है.गूगल डूडल के जरिए गूगल सर डॉन ब्रेडमैन का बर्थडे सेलीब्रेट कर रहा है। ब्रेडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। उन्होंने अपना क्रिकेट करियर 1928 में शुरू किया था। 1948 में उन्होंने अपनी आखिरी पारी खेली थी और क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

SirBradman1

89 साल पहले डॉन ब्रेडमैन ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जिसको आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। यहां तक कि कोई सोच भी नहीं सकता। ये मुकाबला 1931 में Blackheath XI vs Lithgow के बीच खेला गया था। बता दें, उस वक्त 8 गेंदों का ओवर हुआ करता था। अब 6 गेंदों का ओवर रहता है।

तीन ओवर में जड़ दिया शतक

SirBradman2

ब्लैकहीथ की तरफ से ब्रेडमैन और ऑस्कर बेल बल्लेबाजी करने उतरे। उस वक्त ब्रेडमैन को आउट करना तो दूर गेंदबाज बॉल बचाने के लिए भी कड़ी महनत करता था। उस वक्त ब्रेडमैन शानदार फॉर्म में थे। ब्रेडमैन ने इस मैच में 256 रन जड़े थे. जिसमें 14 छक्के और 29 चौके शामिल थे। इसी मुकाबले में उन्होंने तीन ओवर में शतक जड़कर सभी को चौंका दिय था।

SirBradman3

ऐसे जड़ा शतक

पहला ओवर- 6, 6, 4, 2, 4, 4, 6, 1 (33 रन)
दूसरा ओवर- 6, 4, 4, 6, 6, 4, 6, 4 (40 रन)
तीसरा ओवर- 1, 6, 6, 1, 1, 4, 4, 6 (27 रन) और दो रन वेंडल बेल ने बनाए थे।

SirBradman4

बता दें, मात्र 18 मिनट में ब्रेडमैन ने शतक जड़ दिया था और ये मुकाबला कंक्रीट की पिच पर खेला गया था। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स हैं। जिन्होंने 31 गेंदों पर शतक लगाया था।

SirBradman5

सर डॉन ब्रेडमैन आखिरी पारी में शून्य पर आउट हो गए थे। उनका टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी का ओसत 99.94 रहा. वो भी एक रिकॉर्ड है। ब्रेडमैन ने 52 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 6992 रन जड़े। उन्होंने करियर में 3 ट्रिपल सेंचुरी, 12 डबल सेंचुरी जड़ी हैं?. उनका बेस्ट स्कोर 334 रन रहा।

पहले मैच में ही ठोके 236 रन
क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज ब्रैडमैन ने अपने पहले मैच में कमाल कर दिया था। साल 1930 की बात है, उस समय डॉन ब्रेडमैन की उम्र 21 साल थी। ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच क्रिकेट की बादशाहत को लेकर जंग छिड़ी थी। तब ऑस्‍ट्रेलिया को एक नौजवान होनहार खिलाड़ी मिला डॉन ब्रेडमैन। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अप्रैल-मई में एक सीरीज खेलने इंग्‍लैंड गई हुई थी।

SirBradman6

ब्रेडमैन अपने करियर का पहला फर्स्‍ट क्‍लॉस मैच खेलने लॉर्ड्स मैदान पर उतरे। सामने थी वॉर्केस्‍टशॉयर की टीम….ब्रेडमैन ने काफी सूझबूझ से इंग्‍लिश गेंदबाजों का सामना किया। अपने पहले ही मैच में ब्रेडमैन ने 236 रनों की पारी खेलकर इतिहास बना दिया। इसके बाद ब्रेडमैन का बल्‍ला नहीं रुका और उन्‍होंने अंतरर्राष्‍ट्रीय करियर में रनों का अंबार लगा दिया।

ऐसा था ब्रेडमैन का करियर

SirBradman7
-ब्रेडमैन ने अपने करियर में टोटल 52 टेस्ट मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 99.97 की औसत से ऑस्ट्रेलिया के लिए 6996 रन बनाए।
-उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 19 शतक और 13 अर्द्धशतक बनाए।
-टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 334 रन था।
-इसके अलावा सर डॉन ब्रैडमैन ने प्रथम श्रेणी के 234 मैचों में 117 शतक, 69 अर्द्धशतक के साथ 28067 रन बनाए है।

SirBradman8

आखिरी टेस्ट पारी में अपने करियर एवरेज को 100 तक ले जाने के लिए ब्रैडमैन को सिर्फ चार रनों की जरूरत थी। इंग्लैंड के विरुद्ध उस टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज दूसरी ही गेंद खेलते हुए बोल्ड हो गए। उनका वह ड्रीम विकेट इंग्लिश लेगब्रेक गुगली बॉलर एरिक होलीज को मिला। ब्रैडमैन टेस्ट करियर में 7000 रन बनाने से भी चूक गए। आखिरकार 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन के साथ उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।