Shreyas Iyer की विस्फोटक पारी से Punjab Kings ने IPL 2025 के फाइनल में बनाई जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shreyas Iyer की विस्फोटक पारी से Punjab Kings ने IPL 2025 के फाइनल में बनाई जगह

शानदार प्रदर्शन से फाइनल में पहुंची Punjab Kings

आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-2 मुकाबला रविवार को क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच से भरपूर रहा, जहां पंजाब किंग्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री की। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो बने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, जिन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में 87 रनों की तूफानी और यादगार पारी खेली।

401525

204 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत भले ही सामान्य रही हो, लेकिन श्रेयस ने मोर्चा संभालते हुए मैच का रुख पलट दिया। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने मुंबई के गेंदबाजों की एक न चलने दी और पंजाब ने यह लक्ष्य 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया। मैच के बाद प्रेजेंटेशन में श्रेयस अय्यर ने अपनी सफलता का राज साझा करते हुए कहा कि उन्हें बड़े मौके बेहद पसंद हैं और ऐसे समय में वे खुद को जितना संभव हो शांत रखने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता, मुझे ऐसे बड़े मौके पसंद हैं। मैंने हमेशा खुद से और अपनी टीम के साथियों से कहा है कि बड़े मौके पर जितने शांत रहोगे, उतने बड़े नतीजे हासिल होंगे।”

401520

श्रेयस ने बताया कि वे मैच के दौरान पसीना बहाने की बजाय अपनी सांसों पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, ताकि दबाव में संतुलित रह सकें। यह मानसिक मजबूती ही उनकी पारी की नींव साबित हुई। श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के प्रदर्शन की भी भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया, जिससे विरोधी टीम पर दबाव बना। “मैंने शुरुआत में थोड़ा समय लिया क्योंकि दूसरे छोर से बल्लेबाज अच्छी हिटिंग कर रहे थे। मुझे पता है कि जितना समय मैं मैदान पर बिताता हूं, उतना बेहतर प्रदर्शन कर पाता हूं और मेरा विजन भी साफ हो जाता है,”

401489

वहीं, हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी श्रेयस अय्यर की पारी की तारीफ की और स्वीकार किया कि उनकी बल्लेबाजी ने मैच को मुंबई के हाथों से छीन लिया। पंड्या ने कहा, “श्रेयस ने जिस तरह बल्लेबाजी की, मौके लिए और कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले, वह वाकई कमाल था। पंजाब ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।” पंड्या ने यह भी माना कि उनकी टीम गेंदबाजी में चूक गई और सही समय पर सही गेंदबाजों का उपयोग नहीं कर पाई। “ऐसे बड़े मैचों में सही लेंथ और सही समय पर सही गेंदबाज का इस्तेमाल जरूरी होता है, जो हम नहीं कर पाए,”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।