फाइनल से पहले श्रेयस अय्यर की नींद हुई गायब, बोले- ‘मुझे सिर्फ चार घंटे की नींद मिली’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फाइनल से पहले श्रेयस अय्यर की नींद हुई गायब, बोले- ‘मुझे सिर्फ चार घंटे की नींद मिली’

फाइनल से पहले श्रेयस की रातों की नींद उड़ी

आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और चैंपियन बनने की जंग बस कुछ ही घंटों में शुरू होने वाली है। 3 जून की आधी रात को क्रिकेट फैंस को इस साल की विजेता टीम का पता चल जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। लेकिन इस महामुकाबले से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की बेचैनी साफ दिख रही है।

Shreyas Iyer during PTI0601 C 2025 06 286d15556926194d5e980eaf8c976fbb

अय्यर को आई नींद की कमी

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि उन्हें फाइनल से पहले रात में सिर्फ चार घंटे की नींद मिली है। उन्होंने कहा, “मैं सो नहीं पाया। मुझे मुश्किल से चार घंटे की नींद मिली और मैं यहां हूं। मैं अपने कमरे में चला गया और अगली चीज जो मुझे पता चली, वो यह कि मैं अब यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूं।”

cb5e57f2896f9f22623d8ff098c5b107 1

क्वालीफायर-2 में ऐतिहासिक पारी

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने क्वालीफायर-2 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 गेंदों में 87 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने फाइनल में जगह बनाई। इस पारी को लेकर अय्यर ने कहा, “यह मेरी आईपीएल करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन पारी है।” अक्सर खिलाड़ी बड़ी जीत के बाद जश्न मनाते हैं, लेकिन अय्यर ने ऐसा नहीं किया। इसका कारण उन्होंने खुद बताया, “मुझे लगा कि मेरा काम अभी अधूरा है और यह अभी खत्म नहीं हुआ है। कल हमारा फाइनल है। मैंने इस मानसिकता से खेला कि मुझे कल फिर मैदान पर उतरना है। रिकवरी बहुत जरूरी है।”

1200 675 24272096 thumbnail 16x9 i aspera

पंजाब के सामने RCB की चुनौती

आरसीबी इस सीजन में पंजाब किंग्स पर हावी रही है। दोनों टीमों की पिछली भिड़ंतों में RCB ने पंजाब को करारी शिकस्त दी है। खासकर मोहाली में हुए क्वालीफायर-1 में RCB का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा। शायद यही कारण है कि फाइनल से पहले अय्यर के मन में कहीं न कहीं उस हार की टीस अब भी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।