श्रेयस अय्यर काफी लम्बे समय से भारतीय टीम से बहार चल रहे हैं और उनकी इंजरी को लेकर काफी अफ़वाए फेल रहीं हैं श्रेयस अय्यर अभी चल रही है भारत और न्यूजीलैंड के बिच चल रही सीरीज का भी वो हिस्सा नहीं है भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कंधे की चोट की खबर पर चुप्पी तोड़ी है और उन दावों को खारिज किया है जिसमें बताया गया था कि यह बल्लेबाज चोट के कारण अगला रणजी मैच नहीं खेलेगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए श्रेयस ने लिखा कि कोई भी खबर चलाने से पहले अच्छे से होमवर्क कर लेना चाहिए। उन्होंने साथ ही इन खबरों को चलाने वाले लोगों पर अपना गुस्सा भी व्यक्त किया। बहुत सी मीडिया एजेंसीजने यह खबर छापी थी कि श्रेयस मुंबई के लिए अगला रणजी मैच चोट के कारण नहीं खेलेंगे। श्रेयस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘कोई भी खबर पब्लिश करने से पहले होमवर्क कर लेना चाहिए।’ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि श्रेयस 26 अक्तूबर से त्रिपुरा के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे क्योंकि कंधे की चोट के कारण वह बाहर हो गए हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संकेत दिए हैं कि उन्हें कम से कम एक सप्ताह के आराम की जरूरत है
Guys seriously let’s do some homework before publishing news
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) October 23, 2024
कुछ समय पहले श्रेयस ने मुंबई के दूसरे रणजी मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ 190 गेंदों पर एक सौ बयालीस रन बनाए थे। मुंबई को पहले मैच में बड़ौदा से हार मिली थी, लेकिन श्रेयस की पारी के दम पर मुंबई की टीम वापसी करने में सफल रही थी। श्रेयस ने उस मैच के बाद कहा था, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग बाहर क्या सोचते हैं, मुझे अपने शरीर को देखना होगा, क्योंकि मैं जानता हूं कि पिछले कुछ वर्षों में मैंने कितनी प्रगति की है। उसके आधार पर, मैं सही निर्णय लूंगा और मुझे उम्मीद है कि मेरी टीम मेरा समर्थन करेगी।
साल 2024 की जब शुरुआत हुई थी उस दौरान भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेली थी इस बिच श्रेयस को टीम से बहार किया गया था इसके बाद घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण उन्हें बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था। भारत को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके लिए टीम की घोषणा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद 28 अक्तूबर को हो सकती है। फिलहाल इस बात के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं कि श्रेयस इस दौरे के लिए टीम का हिस्सा होंगे।