पाकिस्तान के ऑलराउंडर Shoaib Malik को मिला टीम में ये बड़ा काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान के ऑलराउंडर Shoaib Malik को मिला टीम में ये बड़ा काम

क्रिकेट खेल केसबसे छोटे फॉर्मेट पर टी20 में पाकिस्तान टीम पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही

क्रिकेट खेल केसबसे छोटे फॉर्मेट पर टी20 में पाकिस्तान टीम पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 3-0 से हरा दिया है और लगातार 11वीं टी20 सीरीज अपने नाम की है।

4a60a 15408026284003 800

वहीं Shoaib Malik की बात करें तो वह इस टीम के एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं और पाकिस्तान टीम का एक अहम हिस्सा भी रहे हैं। शोएब ने कई बार अपनी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियों से अपनी टीम को जीत दिलाई है।

c1cac2db7160f312b34344b4152b9439

शोएब मलिक ने कहा है कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार अच्छा नहीं रहा है लेकिन ओवर ऑल टीम के प्रदर्शन से वो संतुष्ट हैं जो लगातार अच्छा कर रही है। बता दें कि पाकिस्तान का यह अनुभवी ऑलराउंडर अपने फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है।

हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है

pakistan

Shoaib Malik ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा,‘ उपरोक्‍त सीरीज में मेरा प्रदर्शन उम्‍मीद के मुताबिक नहीं रहा। हालांकि मैं इसको लेकर ज्‍यादा चिंतित नहीं हूं क्‍योंकि हमारी टीम अच्‍छा कर रही है। मुझे नहीं लगता कि बैटिंग ऑर्डर में तब्‍दीली से मेरे प्रदर्शन पर कुछ असर पड़ा है। टेस्‍ट के मुकाबले टी-20 और वनडे में बैटिंग क्रम में बदलाव प्रदर्शन पर ज्‍यादा मायने नहीं रखते।’

2018 5image 20 25 522340919h ll

शोएब मलिक ने 36 साल के इस बात पर ज्यादा जोर डाला कि एक सीनियर खिलाड़ी के लिए सबसे अहम चीज कप्तान और युवाओं को मदद करना है।

खिलाडिय़ों में अभी भी है अनुभव की कमी है

cjnzn9wu 1537609079

Shoaib Malik ने आगे कहा, मुझे लगता है कि हमारी टीम में अनुभव की कमी है क्‍योंकि हम एक युवा टीम हैं। मुझे उम्‍मीद है कि यदि हम इन खिलाडि़यों के साथ बने रहे तो इन्‍हें 2019 वर्ल्‍ड कप तक अच्‍छा अनुभव मिल जाएगा। मेरी और मोहम्‍मद हफीज की कोशिश रहती है कि हम फील्‍ड पर युवाओं से अपना अनुभव शेयर करें ताकि भविष्‍य में उन्‍हें इसका फायदा हो।’

pak vs zim 3036962 835x547 m

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।