Shoaib Malik ने दिया दो टूक जवाब, बोले पाकिस्तान के लिए खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं
Girl in a jacket

Shoaib Malik ने दिया दो टूक जवाब, बोले पाकिस्तान के लिए खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Shoaib Malik ने हाल ही में खुलासा किया कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बोर्ड ने चयनकर्ता की भूमिका के लिए उनसे संपर्क किया था। मलिक ने कहा कि वह चयन समिति का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे और उन्होंने प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। साथ ही यह भी कहा कि उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है। शोएब मलिक ने 2015 और 2019 में क्रमशः टेस्ट और वनडे से संन्यास की घोषणा की। हालांकि, मलिक ने अभी तक टी20I क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है। वह फिलहाल फ्रेंचाइजी लीग खेलते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान के लिए टी20 खेलने के सवाल पर दो टूक जवाब दिया।

HIGHLIGHTS

  • Shoaib Malik ने हाल ही में खुलासा किया कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बोर्ड ने चयनकर्ता की भूमिका के लिए उनसे संपर्क किया था
  • मलिक ने कहा कि वह चयन समिति का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे और उन्होंने प्रस्ताव को ठुकरा दिया था
  • साथ ही यह भी कहा कि उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है

376002



शोएब मलिक ने दिया दो टूक जवाब

Shoaib Malik ने कहा, मैंने पहले ही कह दिया है कि मुझे पाकिस्तान के लिए खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं पहले ही टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुका हूं। मुझे पाकिस्तान की टी20 टीम का हिस्सा बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। हां, मैं घरेलू स्तर पर खेलना जारू रखूंगा। जहां तक मेरे संन्यास की बात है, तो मैं इसे एक बार में ही छोड़ दूंगा।

285930

हाल ही में बने हैं मेंटर

बता दें कि चैंपियंस वन-डे कप का आगाज 12 सितंबर से फैसलाबाद में होगा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के टॉप-150 क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। शोएब मलिक, मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद और वकार यूनुस को पांच टीमों को मेंटर बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।