Shoaib Akhtar ने खुद को बताया क्रिकेट का डॉन, यूजर्स ने याद दिलाई सचिन तेंदुलकर की जोरदार बैटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shoaib Akhtar ने खुद को बताया क्रिकेट का डॉन, यूजर्स ने याद दिलाई सचिन तेंदुलकर की जोरदार बैटिंग

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar अपनी जबर्दस्त गति वाली गेंदों के लिए आज भी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar अपनी जबर्दस्त गति वाली गेंदों के लिए आज भी याद किया जाता है। शोएब अख्तर अपनी तेज गति की गेंद से दिग्गज बल्लेबाजों को डराया हुआ था।

shoaib akhtar 1908

Shoaib Akhtar का ऐसा रहा है क्रिकेट कैरियर

AKHTAR

Shoaib Akhtar को रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है। शोएब अख्तर लगातार 145 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने में सक्षम थे। शोएब अपने बाउंसर से बल्लेबाजों को खासी परेशान करते थे। इसके साथ ही शोएब यॉर्कर फेंकने में भी माहिर थे।

shoaib akhtar

शोएब अख्तर अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। शोएब ने 46 टेस्ट में 25.69 की औसत से 178 विकेट हासिल किए हैं। शोएब ने 163 वनडे में 247 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 19 विकेट लिए हैं।

Screenshot 6 4

पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक शोएब अख्तर ने हाल ही में एक ट्वीट किया है जिसके कारण वह क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गए हैं। क्रिकेट फैंस ने उन्हें उनके उस ट्वीट के लिए ट्रोल कर दिया है।

Shoaib Akhtar ने किया ट्वीट

Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar ने इस ट्वीट में लिखा, ‘मुझे क्रिकेट का डॉन कहा जाता था लेकिन मुझे बल्‍लेबाजों को घायल करना कभी पसंद नहीं आया। मैं कह सकता हूं कि मैं जब मैदान पर होता था तो अपने देश के लिए और दुनियाभर के लोगों के प्‍यार के लिए दौड़ता था।’

क्रिकेट फैंस ने किया Shoaib Akhtar को ट्रोल

Shoaib Akhtar ने हालांकि यह ट्वीट करके क्रिकेट के प्रति अपने जुनून और समर्पण भाव को लेकर लिखा था लेकिन कुछ क्रिकेट फैंस को इसमें अपनी तारीफ का भाव ही नजर आया।

shoaib

यही वजह कि लोगों ने शोएब की खिचाई करने का मौका नहीं छोड़ा। एक फैन ने वर्ल्‍डकप-2003 के अंतर्गत भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेले गए मैच का वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा, ‘मेरे दोस्‍त, आप उस मैच को कैसे भूल सकते हैं जब सचिन तेंदुलकर ने आपको मैदान के हर तरह मारा था।’

एक अन्‍य क्रिकेटप्रेमी ने लिखा, ‘डॉन ऑफ क्रिकेट का संबोधन आपने अपने को खुद दिया हुआ है।’ एक अन्‍य ने सवाल किया, डॉन ऑफ क्रिकेट आपको किसने कहा था?

https://twitter.com/NiteshNavkar/status/1048904043441999872

https://twitter.com/pranav2028/status/1048888089601433601

https://twitter.com/urkey02/status/1048838067057053701

https://twitter.com/StarkAditya/status/1048855429869129728

https://twitter.com/dominicoffl/status/1048846597713358848

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।