अफगानिस्तान के खिलाफ पहले T20 मैच में शानदार पारी खेलने के बाद शिवम दुबे का पूर्व कप्तान MS DHONI पर आया बयान
Girl in a jacket

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले T20 मैच में शानदार पारी खेलने के बाद शिवम दुबे का पूर्व कप्तान Ms Dhoni पर आया बयान

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले T20  मैच में 40 गेंद में 60 रन बनाने वाले शिवम दुबे ने अपने तेवर और शैली में बदलाव का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया।

      HIGHLIGHTS

  • शिवम दुबे ने मैच ‘फिनिश’ करने के बारे में कहा  मैने एमएस धोनी से सीखा है
  • दुबे के आक्रामक अर्धशतक से भारत ने  छह विकेट से जीत दर्ज की
  • दुबे को रोहित शर्मा की कप्तानी में धोनी की झलक मिलती

IMAGE 1705032298
दुबे के आक्रामक अर्धशतक से भारत ने बृहस्पतिवार को छह विकेट से जीत दर्ज की । इस पारी से वह प्लेयर आफ द मैच भी बने, दुबे ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा ,‘‘ जब मैं बल्लेबाजी के लिये आया तो उस पर अमल करना चाहता था जो मैच ‘फिनिश’ करने के बारे में मैने एमएस धोनी से सीखा है। उन्होने मुझे अलग अलग हालात में खेलना सिखाया और दो तीन टिप्स दिये ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अगर वह मेरी बल्लेबाजी की समीक्षा करते रहेंगे तो मैं अच्छा खेलता रहूंगा । उनकी वजह से मेरा आत्मविश्वास बढा ।’’ दुबे ने इससे पहले पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों  में भारत के लिये खोला था, वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू T20 श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला । दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये उनका चयन नहीं हुआ था। PTI01 11 2024 000283B 0 1704988572214 1704988593355

दुबे को रोहित शर्मा की कप्तानी में धोनी की झलक मिलती है, उन्होंने कहा ,‘‘ दोनों मुझे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने देते हैं। अभी बहुत मेहनत करनी है और मुझे पता है कि वे मेरे साथ हैं और चाहते हैं कि मैं अच्छा खेलूं । इससे मेरे भीतर सकारात्मकता आती है ।’’ दुबे ने अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जदरान का विकेट भी लिया । इस तेज गेंदबाज ने कहा ,‘‘ मैने आफ द सीजन में अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है । इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में काफी गेंदबाजी की है जिससे प्रदर्शन में सुधार आया है ।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।