Nottingham Test के पांचवें दिन रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के आदिल राशिद को आउट करके जैसे ही भारत को जीत दिलाई वैसे ही हर ओर जश्न का माहौल नजर आया। भारत ने 203 रन की बेहद शानदार जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी की और फैंस को आखिरकार राहत मिली।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच साउथहैम्पटन में 30 अगस्त से खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश बचे हुए दो मैचों में भी जीत दर्ज करने की होगी। जबकि भारतीय खिलाड़ी और झागड़े कभी एक-दूसरे से ज्यादा वक्त तक दूर नहीं रहे हैं। और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ और शिकार बने शिखर धवन और मुरली विजय।
शिखर धवन -मुरली विजय ने कुछ अलग अंदाज में मनाया जीत का जश्न
दरअसल यह मैच जीतने के बाद शिखर धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में धवन विजय के साथ बीयर की बोतल हाथ में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही धवन ने कैप्शन में लिखा,शानदार जीत के बाद जश्न।
बता दें कि इससे पहले साल 2016 में भारतीय खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज़ के दौरे पर भी कुछ इस तरह की तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद इन तस्वीरों पर आपत्ति जताते हुए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को ऐसे पोस्ट दोबारा न डालने की हिदायत दी थी।
ये भी पढ़े: चौथे टेस्ट मैच में नो बॉल डालने पर किया ट्रोल, Jasprit Bumrah ने दिया ऐसा मुँह तोड़ जवाब
बता दें इसी जश्न के दौरान की एक तस्वीर शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसमें वो और टीम इंडिया से बाहर हो चुके बल्लेबाज मुरली विजय बीयर की बोतलों के साथ नजर आ रहे हैं। देखते-देखते इन दोनों खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गईं और फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ज्यादातर कमेंट्स इस तरह से आए कि धवन भाई अपनी बीवी को बचाओ। फैन्स ने धवन को कई सारी नसीहतें दी। फोटो में ऐसा लग रहा है कि दोनों के हाथ में बीयर की बोतलें हैं।
ये रहे फैंस के ट्वीट..
Celebrating a good victory with a good mate! 🍻 #TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/N8KxCDCm1f
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 22, 2018
मुबारक हो। लेकिन अभी से इतना उडने" की जरूरत नही है। अगले दोनों मॅच जीतना होगा।
— मुकुटमणि पंडित (@tDDIR6ePUjucHWU) August 22, 2018
@BCCI @imVkohli should players be posting pics with alcohol with team t-shirts on? Sends wrong message to youngsters that it's ok to booze.
— Ashutosh Dalal (@seeker_ashutosh) August 22, 2018
Now Murali Vijay will be seen with this bottle in hand for his whole life
🤣🤣🍾🍾— Sujith Kolap (@KolapSujith) August 22, 2018
No offence but both have negligible contribution in the victory
— The.girl.who.lived🇮🇳 (@theoneplusgirl) August 22, 2018
https://twitter.com/pijurocks/status/1032600742983417858
Drinking is injurious to health n u ppl r promoting very bad #Teamindia @virendersehwag could you pls take severe action against them
— Tharma (@Tharma003) August 23, 2018
This is pathetic, Having beer with Indian Jersey.. Shame on you,.. This sends wrong message to young generation!!!
— MITESH PATEL (@er_mitesh08) August 23, 2018
I will say it's shameful drinking beer while on Team India's Jersey! Please do not reapeat it ever.
— Sovit Dwibedi (@Sovit_D) August 22, 2018