बल्लेबाजों के बाद Shami-Siraj का कहर, भारत की लगातार सातवी जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बल्लेबाजों के बाद Shami-Siraj का कहर, भारत की लगातार सातवी जीत

भारत और श्रीलंका के बीच आज का मुकाबला एकतरफा रहा जिसमें भारतीय टीम ने 302 रन से बड़ी जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त पारी खेले और टीम का स्कोर बना दिया 50 ओवर में 357 रन।

indian cricket team

गिल 92 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली और शतक से चुके। वहीं विराट कोहली भी अपने 49वें शतक से चूके और 12 रन पहले 88 रन पर आउट हो गए। इसके अलावा अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रन बनाए जिसमें उन्होंने 6 छक्के लगाए। रवींद्र जडेजा ने भी 24 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। वहीं श्रीलंका की गेंदबाजी की बात करें तो दिलशान मधुशंका ने अपने 10 ओवर में 80 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

shami

इसके बाद श्रीलंका की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तब वो लगातार अपना विकेट चटकाते जा रही थी। श्रीलंका के दोनों ओपनर बल्लेबाज पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद टीम लगातार अपना विकेट गवांते जा रही थी और अंत में 55 रन पर ऑल आउट हो गई।

virat 5

अंक तालिका में भारत अब पहले स्थान पर पहुंच गया है और श्रीलंका की यह पांचवी हार है सात मैचों में से। वहीं भारतीय टीम का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।