World Cup के दौरान संघर्ष कर रहे थे Shakib Al Hasan, बयान हुआ वायरल
Girl in a jacket

World Cup के दौरान संघर्ष कर रहे थे Shakib Al Hasan, बयान हुआ वायरल

बांग्लादेश टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने हाल ही में World Cup से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। शाकिब ने बताया कि वह वनडे World Cup 2023 में आंखों की कमजोर रोशनी की वजह से अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए।

HIGHLIGHTS

  • शाकिब ने क्रिकबज से बातचीत में  कहा, ”मुझे गेंद का सामना करने में काफी परेशानी हो रही थी
  • ऑलराउंडर, जो अक्सर अपनी टीम के लिए आकर्षण का केंद्र होता है
  • शाकिब ने विश्व कप में बांग्लादेश की अब तक की सबसे खराब  हार करार दिया

shakib al hasan captained bangladesh in icc world cup 2023 in india 2023 12 57016415c3d6c6f0e0b441e80d5f12f1 16x9 1शाकिब ने कहा कि उनकी बायीं आंख में थोड़ी दिक्कत है, जिसके कारण उन्हें धुंधला नजर आ रहा है। डॉक्टर ने उन्हें आंखों की ड्रॉप दी और स्ट्रेस कम लेने की सलाह दी। शाकिब ने क्रिकबज से बातचीत में  कहा, ”मुझे गेंद का सामना करने में काफी परेशानी हो रही थी। यह World Cup के एक या दो मैचों में नहीं है, बल्कि पूरे World Cup के दौरान मुझे यह परेशानी हुई। ”बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, जब मैं डॉक्टर के पास गया तो मेरे कॉर्निया या रेटिना में पानी था और उन्होंने मुझे ड्रॉप्स दी थी। साथ ही यह कहा गया था कि मुझे अपना तनाव कम करना होगा। मुझे नहीं पता है कि क्या यही कारण था। लेकिन जब मैंने अमेरिका में दोबारा जांच की तो कोई तनाव नहीं था और मैंने डॉक्टर को बताया कि कोई World Cup नहीं है इसलिए स्वाभाविक रूप से कोई तनाव नहीं है।

shakib al hasanयह ऑलराउंडर, जो अक्सर अपनी टीम के लिए आकर्षण का केंद्र होता है। बल्ले से अपनी लय पाने के लिए टूर्नामेंट में संघर्ष करता नजर आया और टूर्नामेंट में केवल 186 रन ही बना सका। फिर भी, शाकिब ने श्रीलंका के खिलाफ मैच विनिंग 82 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश का अभियान, जो कभी आकांक्षाओं से भरा हुआ था लगातार हार की कहानी में बदल गया। नीदरलैंड के हाथों 87 रन की चौंकाने वाली हार को खुद शाकिब ने विश्व कप में बांग्लादेश की अब तक की सबसे खराब  हार करार दिया। बांग्लादेश ने World Cup में अपना सफर नौ मैचों में केवल दो जीत और सात हार के साथ समाप्त किया। बांग्ला टाइगर्स अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहे। उथल-पुथल भरे अभियान के दौरान लगी उंगली की चोट ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और उसके बाद सफेद गेंद के दौरे में राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से रोक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।