Shakib Al Hasan को लगी गंभीर चोट, अब नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shakib Al Hasan को लगी गंभीर चोट, अब नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर स्टार प्लेयर Shakib Al Hasan ने अपनी गेंदबाजी से सबको ही मुरीद किया

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर स्टार प्लेयर Shakib Al Hasan ने अपनी गेंदबाजी से सबको ही मुरीद किया हुआ है। बता दें कि बांग्लादेश टीम के साकिब एक अकेले ही ऐसे बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी है जिन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में बांग्लादेश की तरफ से सबसे अच्छा परफॉरमेंस दिया है। यही वजह है कि पूरी दुनिया में क्रिकेट फैंस उन्हें बहुत प्यार करते हैं और पसंद भी करते हैं।

Bangladesh Cricket Team

बांग्लादेश टीम से आई बुरी खबर

123884 bangladesh odi team celeb

क्रिकेट में अगर हम बांग्लादेश टीम की बात करते हैं तो वह बड़ी टीमों में से नहीं आती हैं लेकिन बांग्लादेश की टीम नए देशों के मैैचों में सबसे अच्छी टीमों में से एक है। Shakib Al Hasan बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सबसे धुरंधर बल्लेबाजों और गेंदबाजों में जाने जाते हैं।

sakib al hasan 2443888 835x547 m

साकिब का प्रदर्शन एशिया कप में कुछ अच्छा नहीं रहा लेकिन उनकी मौजूदगी ही विपक्षी टीमों का सर दर्द बन जाती है। एशिया कप के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया था लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बुरी खबर है थी कि साकिब एशिया कप के फाइनल से पहले ही चोटिल हो गए थे।

Shakib Al Hasan को लगी गंभीर चोट

sss 1518430662

Shakib Al Hasan के हाथ में चोट लग गई थी जिसकी वजह से हवव मैच नहीं खेल पाए थे। पहले तो शुरूआत में साकिब की इस चोट को मामूली ही बताया जा रहा था लेकिन साकिब ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी हॉस्पिटल के बेड पर खिंची तस्वीर शेयर करके लोगों को अचम्भे कर दिया।

https://www.instagram.com/p/BoQyzMwhahN/?hl=en&taken-by=shaki_b75

लंबे समय तक नहीं खेल पाएंगे Shakib Al Hasan

Screenshot 1 8

Shakib Al Hasan ने अपनी चोट पर कहा कि मैंने पहले सोचा कि यह मामूली सी चोट है लेकिन डॉक्टरों ने गर्म पट्टी आदि से द्वारा इसे ठीक करने की कोशिश की लेकिन बाद में पता चला कि यह चोट गंभीर है। डॉक्टरों के अनुसार अगर हाथ की इस चोट को जल्द ही ठीक नहीं किया गया तो शायद साकिब कई सालों तक क्रिकेट खेलने में योग्य नहीं रहेंगे।

https://www.instagram.com/p/BoUDtRzBO2H/?hl=en&taken-by=shaki_b75

साकिब की यह बांग्लादेशी और विश्व के क्रिकेट प्रेमियों के लिए दुखद हो सकती है। साकिब ने अपने क्रिकेट कैरियर में बांग्लादेश को कई मुश्किल जीत दिलाई है और अपने देश का मान बढ़ाया है।

Screenshot 2 6

Shakib Al Hasan की ही अगुवाई में बांग्लादेश ने धाकड़ क्रिकेट देश भारत,पाकिस्तान,श्रीलंका आदि देशों को हराया है।उनके मैदान में मौजूदगी से ही दर्शक और क्रिकेट प्रेमियों के मन मे एक अच्छे मैच होने की कल्पना होती है।

Shakib 1

Shakib Al Hasan के एशिया कप में शानदार 7 विकेट लिए है हालांकि बल्ले से वो कुछ ख़ास कमाल नही दिखा सके है और मात्र 49 रन का ही योगदान दे सके है। भारत ने एशिया कप में शानदार जीत हासिल की है।हम कामना करते है कि साकिब जल्द से जल्द ठीक हो और अपने वाले जीवन के मैचों में अच्छा परफॉरमेंस दे कर लोगों का मनोरंजन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।