पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Shahid Afridi किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह अपने ही जमाने के महान खिलाडिय़ों में से एक हैं। पाकिस्तान क्रिकेट में शाहिद अफरीदी ने अपना बहुत योगदान दिया है। शाहिद अफरीदी अपने खेल से कम ज्यादा दूसरे विवादों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।
कई सालों से Shahid Afridi अपनी उम्र की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं। अब शाहिद अफरीदी के संन्यास पर भी लोग उन्हें ट्रोल करना नहीं भूल रहे हैं। हाल ही में वल्र्ड इलेवन और विंडीज के बीच में एक टी-20 मैच खेला गया है जिसमें शाहिद अफरीदी ने अपने संन्यानस लेने अपने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि अब तो शाहिद अफरीदी के संन्यास पर भी लोग चुटकले लेने लगे हैं।
साल 1996 में Shahid Afridi ने सिर्फ 17 साल की उम्र में वनडे के दूसरे मैच में ही शतक लगा दिया था और दुनिया को बता दिया था कि वह किसी से कम नहीं हैं। उस मैच में शाहिद अफरीदी ने नैरोबी के खिलाफ मैच में 102 रन महज 40 गेंदों मे जड़ डाले थे। अफरीदी ने अपनी इस पारी में 11 छक्के मारे थे।
उसके बाद से तो Shahid Afridi का जादू सबके ही सिर पर बोल रहा था। लेकिन शाहिद अफरीदी खेल में सबकी उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे और अपनी दूसरी बातों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहे। शाहिद अफरीदी की उम्र को छोड़कर क्रिकेट फैन्स उनके संन्यास पर चुटकियां ले रहे हैं।
अफरीदी के संन्यास पर हम आपसे पूछे कि उन्होंने अपने पूरे कैरियर में कितनी बार संन्यास लिया होगा यह शायद ही कोई बता पाएगा। अफरीदी के संन्यास को देख कर ऐसा लगता है कि यह उनके लिए बच्चों का खेल है। अक्सर देखने को मिला है कि जब अफरीदी संन्यास की घोषणा करते हैं तो उसके चार दिन बात ही उसे तोड़ देते हैं।
शाहिद ने एक बार फिर से अपने संन्यास की बात की है। हम आपको बताते हैं कि शाहिद ने अपने पूरे कैरियर में कितनी बार संन्यास लिया है। और उसके बाद वह कब क्रिकेट के मैदान पर खेलने दूबारा पहुंच गए।
Shahid Afridi के ये हैं संन्यास लेने की पूरी कहानी
2006 टेस्ट से संन्यास (दो हफ्ते बाद ही फैसला बदला)
2010 टेस्ट से संन्यास (फाइनल)
2011 सभी फॉर्मेट से संन्यास (5 महीने बाद ही फैसदा बदला)
2015 वनडे से संन्यास (फाइनल फैसला)
2017 टी-20 से संन्यास (15 महीने बाद एक मैच खेलने के लिए की वापसी)
2018 टी-20 (फाइनल संन्यास)
लोग उन्हें रिटायरमेंट पर इस तरह टोल कर रहे हैं और उन्हें ‘कमबैक किंग’ का नाम दे दिया है।
How many times have you returned to international cricket after taking retirement ?
Shahid Afridi : pic.twitter.com/LSaE2mkbcF
— bumrah. (@fake_bumrah_) June 1, 2018
Shahid afridi announced his retirement from international cricket😆
Who can say how many times he has annouced retirment😜😜
The worst captain😆— Maqsood jurat (@MaqsoodJurat) June 1, 2018
https://twitter.com/Sassy_Soul_/status/1002394917182758912
Shahid Afridi announcing retirement from international cricket is same as saying "kal se smoking band".#CricketRelief
— prayag sonar (@prayag_sonar) May 31, 2018
My retirement is my retirement
None of your retirement
– Shahid Afridi #CricketRelief #WIvWXI— Ⓢⓤⓝⓝⓨ (@Sunny____123) May 31, 2018
Sanjay Dutt should play Shahid Afridi's Bio pic.
Parole and Retirement will match.
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) May 31, 2018
'The Wolf and the Shepherd' tale will soon be replaced by 'Shahid Afridi and his retirement' #ShahidAfridi
— Vishal Menon (@VshalOvercome) June 1, 2018
Shahid Afridi announced retirement from international cricket.
Well, he can resume his cricketing career by playing under 19 again.
— Aman Chourasia (@amanchourasia) May 31, 2018
Retirement to Shahid Afridi #CricketRelief pic.twitter.com/WPIZeqpHm9
— Stupid Ladka (@tomnjerrytwo) May 31, 2018
Retirement is Temporary!
I repeat Retirement is Temporary!!
– Lord Shahid Afridi#CricketRelief #WIvWXI— Ⓢⓤⓝⓝⓨ (@Sunny____123) May 31, 2018
https://twitter.com/strangequakes/status/1001810749277159425
International #Cricket will miss a #StarCricketerABDeVilliers miss you #ABDevilliers ☹#ShahidAfridi buddhe ab tu kab #retirement legaa…!!😤😠 @SAfridiOfficial @ABdeVilliers17 pic.twitter.com/gzg4yusGBX
— Mayursinh Zala ® (@OnlyMayursinh) May 29, 2018
When it comes to Taking retirement there is only one god and he is shahid afridi..
Since 2015 he is taking retirement and creating records in taking retirement.
THE GOD OF RETIREMENT.— Rahul Chaudhary (@rchoudhary_11) June 2, 2018
The year is 3400..Shahid afridi is coming out of retirement…. https://t.co/PWpF6oIsJi
— Billz 🇿🇦 (@billz_25) May 30, 2018